सभी पंचायतों में खेल मैदान का कराएं निर्माण
किशनगंज में शनिवार को मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने पंचायत रोजगार सेवकों, तकनीकी सहायक और अभियंताओं को खेल मैदान निर्माण और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए निर्देश...
किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । शनिवार को डीआरडीए स्थित कनकई सभागार में आयोजित बैठक में मनरेगा योजना की समीक्षा करते डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने कई निर्देश दिए। बैठक में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा के विभिन्न महत्वपूर्ण आयामों पर समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में सभी पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक एवं कनीय अभियंताओं को खेल मैदान के निर्माण के संबंध में प्राप्त विभागीय निदेश से वगत कराते हुए उसके अनुरूप सभी पंचायतों में खेल मैदान निर्माण कराने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही मनरेगा के अन्य महत्वपूर्ण आयामों यथा मानव दिवस सृजन, प्रतिदिन दैनिक मजदूरों का कार्य, ससमय मजदूरी भुगतान, आधार सीडिंग/आधार आधारित भुगतान, बीआरडीएस एप के माध्यम से योजनाओं का निरीक्षण, निजी लाभ की योजनाओं का क्रियान्वयन तथा एनएमएमएस के अन् बिन्दुओं पर पंचायतवार गहन समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में सभी पंचायत रोजगार सेवकों को स्पष्ट रूप से सचेत किया गया कि विभागीय निदेश के अनुरूप एनएमएमएस नहीं करने वाले पंचायत रोजगार सेवक के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। साथ ही सभी पंचायत रोजगार सेवकों को नियमित रूप से पंचायत का भ्रमण कर मनरेगा के विभिन्न आयामों में अपेक्षित प्रगति प्राप्त करने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही सभी पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी को बीआरडीएस एप्प के माध्यम से योजनाओं का निरीक्षण करने का भी निदेश दिया गया। बैठक में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पंचायत रोजगार सेवक एवं अन्य मनरेगा कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।