Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsMahashivratri Celebrations in Paukhaali Devotion and Security Measures

संध्या बेला में निकली शिव की बारात, पुलिस रही मौजूद

पौआखाली नगर पंचायत में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। शिवमंदिर में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। शाम को शिवजी की बारात निकाली गई, जो प्रमुख मार्गों से होते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 28 Feb 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
संध्या बेला में निकली शिव की बारात, पुलिस रही मौजूद

पौआखाली। नगर पंचायत पौआखाली में महाशिवरात्रि का पर्व आस्था व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। नगर पंचायत पौआखाली में स्थित पौआखाली शिवमंदिर में भी दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। भगवान भोलेनाथ पर कोई जल से अभिषेक कर रहा था तो कोई दूध और शहद से। सभी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु भक्ति में लीन दिखाई दिए। शाम को स्थानीय नगर पंचायत पौआखाली स्थित शिवमंदिर मंदिर प्रांगण से बारात निकाली गई जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए दिघलबैंक प्रखंड के कुमिहिया स्थित दुर्गा मंदिर मे जाकर समाप्त हुई। महाशिवरात्रि के पर्व के मद्देनजर नगर में थाना प्रभारी आशुतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था। मंदिरों और चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। इसके अलावा शिवजी की बारात व शोभायात्रा के रास्ते पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आई। इसके अलावा रास्ते में जगह-जगह बारात और शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया वही मौके पर, जिया पोखर थाना प्रभारी विकास कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि धनपति सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें