एसपी से मिल चोरी पर अंकुश लगाने की मांग
किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम और पूर्व अध्यक्ष फैयाज आलम ने एसपी सागर कुमार से मुलाकात की। उन्होंने चोरी और स्मैक के सेवन की...
किशनगंज,संवाददाता । बहादुरगंज थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना पर अंकुश लगाए जाने को लेकर सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम एसपी सागर कुमार से मिले। एसपी सागर कुमार से मिलकर उक्त समस्या से अवगत करवाया। वहीं जिप अध्यक्षा रुकैया बेगम ने एसपी को एक आवेदन भी दिया। जिसमें बताया गया है कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों चोरी की घटना में वृद्धि हुई है। बहादुरगंज, लोहागाड़ा, रहमानगंज आदि स्थानों में चोरी की घटना घटित हो रही है। खासकर लोहागाड़ा मार्केट में तो चोरी की घटना से आमजन अजीज हो चुके हैं। लोहागाड़ा बाजार में पुलिस पिकेट भी अवस्थित है। इसके बावजूद बिना डर के लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे लोगों में डर का माहौल है। रुकैया बेगम ने साथ ही एसपी को बताया कि जिले में स्मैक के सेवन का प्रचलन भी लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि स्मैकर द्वारा ही चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। दिए गए आवेदन के अनुसार स्मैक के प्रचलन की रोकथाम के साथ-साथ बहादुरगंज थाना अन्तर्गत लगातार हो रहे चोरी की घटना को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।