Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजLocal Discontent Over Non-Functional Lights at Bahadurganj Bypass Bridge

महीनों पहले ब्रिज पर लगी लाइट अब तक चालू नहीं

बहादुरगंज में एन एच 327 ई फोरलेन पर बने बायपास पुल के अंदर की लाइटें छह महीने बाद भी चालू नहीं हुई हैं, जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष है। अंधेरे की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। नागरिकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 11 Nov 2024 12:14 AM
share Share

बहादुरगंज, निज संवाददाता । एन एच 327 ई फोरलेन स्थित एल आरपी चौक बहादुरगंज में निर्मित बायपास पुल एवं उसके अंदर स्थापित दर्जनों लाइट चालु नहीं होने से स्थानीय लोगों में असंतोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार लगभग छह माह पहले नव निर्मित बायपास पुल एवं पुल के निचे दर्जनों लाइट स्थापित किया गया था उक्त लाइट नहीं जलने से बायपास पुल पर अंधेरे के कारण दुर्घटना की सदैव आशंका बनी रहती है स्थानीय लोगों ने महीनों पुर्व स्थापित दर्जनों लाइट को दीपावली से पुर्व चालु करने के लिए नगर पंचायत द्वारा पहल करना आवश्यक बताया है संबद्ध सुत्र के अनुसार जहां एन एच फोरलेन सड़क पर दारुल उलुम चौक एवं आजाद चौक रहमानगंज में स्थापित सड़क लाइट रात भर उजाला कर रहा है वहीं उक्त पथ पर स्थित एल आरपी चौक ओभर ब्रिज एवं बायपास सड़क में महीनों पुर्व स्थापित लाइट का चालु नहीं होना राहगीर एवं वाहन चालकों को नागरिक सुविधा से वंचित करने से इंकार नहीं किया जा सकता है 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें