धनगढ़ा के मो. फैसल ने पास की सीए की परीक्षा
किशनगंज के धनगढ़ा पंचायत के पैक्स चेयरमैन फैयाज आलम के बेटे मो. फैसल अंजुम ने चाटर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर परिवार का नाम रोशन किया है। वे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और लक्ष्मीनगर...
किशनगंज, वरीय संवाददाता । जिले के दिघलबैंक प्रखंड के धनगढ़ा पंचायत के पैक्स चेयरमैन फैयाज आलम का बड़ा बेटा मो. फैसल अंजुम चाटर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर समाज एवं परिवार का नाम रोशन किया है। स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने उनके गांव पहुंच कर उनकी इस कामयाबी के लिए उन्हें गुलदस्ता, भेंट कर उन्हें बधाई दिया। ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े फैसल शुरू से ही मेधावी रहे हैं। वे अपना ननिहाल पुनास में रहकर मध्य विद्यालय सोंथा एवं उच्च विद्यालय सोंथा से प्रारंभिक शिक्षा हासिल किया। नवीं वर्ग में स्कूल टॉपर भी रहे। उच्च शिक्षा के लिए वे अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय अलीगढ़ चले गए, जहां से वे स्नातक की पढ़ाई की। तदोपरांत अपने शिक्षक नाहिद अंजर व अन्य लोगों के मार्गदर्शन पर वे लक्ष्मीनगर दिल्ली से सीए की तैयारी कर कामयाबी हासिल किए। अपने इस कामयाबी के लिए वे अपने माता पिता एवं शिक्षक मो. नाहिद अंजर एवं मो. इफ्तेखार आलम को दिया। उनके पिता ने कहा कि मेरा सपना था कि मेरे बच्चे को मेरे नाम से नहीं बल्कि बच्चों के नाम से मैं जाना जाऊं।फैसल ने कहा कि कड़ी मेहनत, बेहतर समय प्रबंधन, प्रतिदिन टारगेट सेट कर पढ़ाई करने से इस परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।