Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsLife Imprisonment for POCSO Act Offender in Kishanganj Court Decision

दुष्कर्मी को उम्रकैद की सजा, 50 हजार रुपए का अर्थदंड

किशनगंज में विशेष न्यायाधीश कुमार गुंजन की अदालत ने मो. परवेज उर्फ तबरेज को पोक्सो अधिनियम के तहत आजीवन कारावास और 50,000 रुपये का अर्थदंड सुनाया। यह मामला नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में दो साल...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 28 Feb 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
दुष्कर्मी को उम्रकैद की सजा,  50 हजार रुपए का अर्थदंड

किशनगंज। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो अधिनियम कुमार गुंजन की अदालत ने गुरुवार को पोक्सो अधिनियम के मामले में एक अहम फैसला सुनाया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार गुंजन की अदालत ने पहाड़कट्टा बसारत नगर निवासी आरोपी मो. परवेज उर्फ तबरेज को पोक्सो अधिनियम की धाराओं में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही अदालत ने 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा भी सुनायी। अर्थदंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर अदालत ने तीन माह अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा का आदेश पारित किया है। विशेष लोक अभियोजक पोक्सो अधिनियम मनीष कुमार साह ने अदालत में सजा की बिंदु पर दलीलें पेश की।

मामले में ढाई वर्ष पूर्व पहाड़कट्टा थाना में कांड संख्या 88/22 व पोक्सो वाद संख्या 28/23 में दर्ज कांड के तहत नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया था। इसी मामले में आरोपी के विरुद्ध अदालत में केस की सुनवायी चल रही थी। विशेष लोक अभियोजक पोक्सो अधिनियम मनीष कुमार साह ने सजा की बिंदु पर तथ्य प्रस्तुत किया। मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पथम सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो अधिनियम कुमार गुंजन की अदालत के द्वारा सजा सुनायी गई। न्यायालय द्वारा यह सजा सुनाये जाने से बुद्धिजीवियों में यह चर्चा है कि ऐसे निर्णय से बदमाशों में भय व्याप्त होगा और अपराध पर लगाम लगेगी।

हालांकि दुष्कर्मी को उम्र कैद की सजा मिलने के बाद से यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञात हो कि आरोपी पर वर्ष 2023 के दौरान पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया था। लेकिन अपने बचाव में कोई ठोस साक्ष्य नहीं दे सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें