Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Transport Department Celebrates Road Safety Month with Awareness Programs and Competitions

परिवहन नियमों का पालन करेंगे तो रुकेगी सड़क दुर्घटना

परिवहन नियमों का पालन करेंगे तो रुकेगी सड़क दुर्घटना परिवहन नियमों का पालन करेंगे तो रुकेगी सड़क दुर्घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 23 Feb 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
परिवहन नियमों का पालन करेंगे तो रुकेगी सड़क दुर्घटना

किशनगंज। संवाददाता परिवहन विभाग की ओर से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह को लेकर शनिवार को परिवहन कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन डीएम विशाल राज व जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार व रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डीएम विशाल राज ने कहा कि ट्रैफिक के नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। डीएम श्री राज ने कहा कि ट्रैफिक को लेकर कई नियम व कानून बनाए गए हैं। परिवहन नियमों का पालन करेंगे तो सड़क दुर्घटना रुकेगी। डीटीओ अरुण कुमार ने कहा कि आम लोगों को परिवहन नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया गया था। कार्यक्रम के संचालन में रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा ने सराहनीय भूमिका निभाई। परिवहन विभाग की ओर से 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसमें निबंध, चित्रकला आदि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में ओरियेंटल पब्लिक स्कूल की मोना दास को प्रथम,

सरस्वती विद्या मंदिर के सौरभ कुमार को द्वितीय, रोहन कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला। पेंटिंग में बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल की कौशली घोष को प्रथम, जीबीएम स्कूल की भूमि अग्रवाल को द्वितीय, ओरियंटल पब्लिक स्कूल के शामी को तृतीय पुरस्कार मिला। पेंटिंग में जूनियर सेक्शन में स्पीड किड्स की स्नेहा दास को प्रथम, बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के अंश साहा को द्वितीय व माउंट लिट्रा की रीवा अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार मिला। सभी को डीएम विशाल राज के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अपर जिला परिवहन पदाधिकारी सलिल प्रशांत, एमभीआई तरुण कुमार, परिवहन विभाग के सर्वेश कुमार, रविंदर कुमार,मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें