Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Team Arrests Youth with 11 84 Liters of Foreign Liquor Amidst Holi Festival Crackdown

11. 840 लीटर शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

किशनगंज। संवाददाता उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को शराब के विरुद्ध अलग अलग

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 11 March 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
11. 840 लीटर शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

किशनगंज। संवाददाता उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को शराब के विरुद्ध अलग अलग स्थानों में तलाशी अभियान चलाया इसी क्रम में डे मार्केट के रहने वाले एक युवक को पुराना खगड़ा से 11.840 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक बंगाल से शराब लेकर आ रहा था। कार्रवाई उत्पाद अवर निरीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई। उत्पाद अवर निरीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर होली पर्व में शराब की तस्करी की आशंका के मद्देनजर चेक पोस्ट व बंगाल से अंदर की ओर से शहर में शहर में प्रवेश करने वाले रास्ते में निगरानी बरती जा रही है। इसी कड़ी में पकड़ा गया युवक बंगाल के रामपुर की ओर से विदेशी शराब लेकर आ रहा था। जिसे तलाशी के दौरान जांच करने पर विदेशी शराब बरामद होते ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक शहर में ही किसी को शराब की डिलेवरी देने वाला था। पकड़े गए आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच के बाद आरोपी युवक को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।