तरक्की के लिए शिक्षा सबसे जरूरी : केन्द्रीय मंत्री
किशनगंज। संवाददाता इमाम बुखारी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में रविवार को एक दिवसीय सेमिनार का

किशनगंज। संवाददाता इमाम बुखारी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में रविवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय आयोग अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर शाहिद अख्तर,जामिया मीलिया दिल्ली के प्रोफेसर जुनैद हारिस व अन्य शिक्षाविद शामिल हुए। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि किशनगंज जिले के पास नेपाल व बांग्लादेश दो-दो अंतररास्ट्रीय देश है। इसलिए किशनगंज जिला महत्वपूर्ण जिला है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि व्यक्तिगत व सामाजिक तरक्की के लिए भी शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। हम सभी को मिलकर आगे बढ़ना है। हमारी सरकार में हिन्दू ,मुस्लिम सभी को एकसाथ योजनाओं का लाभ दिया जाता है। तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना मोतिउर रहमान ने कहा कि दो - तीन वर्षों की मेहनत के बाद आज ये पल आया है। इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेमिनार में डॉक्टर माजिद तालिकोटी,सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता इरशाद अहमद, वरीय अधिवक्ता शिशिर दास,
पार्षद मो. कलीमुद्दीन, वरिष्ठ जदयू नेता प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।