स्थल चयन करने के लिए जनप्रतिनिधि से लें सहयोग
किशनगंज में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने मनरेगा के तहत पंचायतों में खेल मैदान के निर्माण की योजनाओं की समीक्षा की। सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को खेल मैदान के लिए स्थल चिन्हित करने और आवश्यक...
किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । मनरेगा से पंचायतों में बनने वाले खेल मैदान के निर्माण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा को लेकर उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने गुरुवार को अपने कार्यालय वेश्म में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। समीक्षा के क्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को जिलान्तर्गत सभी पंचायतों में विभाग द्वारा खेल मैदान के लिए निर्धारित तीन श्रेणियों एवं न्यूनतम चार प्रकार के अवयवों के निर्माण के लिए स्थल चिन्हित करने के लिए सभी मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। विभागीय निर्देशानुसार खेल मैदान संबंधी सभी योजनाओं का शुभारंभ माह दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में एक साथ किया जाना है। इसलिए सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारी माह नवम्बर के अंत तक पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया है। उक्त समीक्षात्मक बैठक में निदेशक, डीआरडीए, एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।