बहादुरगंज से दिघलबैंक के बीच सड़क के चौड़ीकरण का काम हो चुका है शुरू
किशनगंज में शनिवार को भू अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की गई। रतुआ नदी पर तटबंध और बहादुरगंज से दिघलबैंक के बीच सड़क...
किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । शनिवार को भू अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में की गई। जिसमें जिले में चल रहे विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। जिला भू -अर्जन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि रतुआ नदी पर तटबंध का निर्माण कार्य शुरु हो चुका है। एसएच 99 अन्तर्गत बहादुरगंज से दिघलबैंक के बीच सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। जिसमें लगभग 17 एकड़ का मुआवजा भुगतान किया जा चुका है। किशनगंज से बहादुरगंज फोरलेन के अन्तर्गत 80 एकड़ का जमीन का मुआवजा भुगतान किया जा चुका है। महानंदा नदी के बाया एवं दाया तटबंध हेतु मुआवजा की राशि का भुगतान प्रारम्भ की जा चुकी है। इन सभी परियोजनाओं में भुमि संबंधी कागजात प्राप्त होने के उपरान्त एक सप्ताह के अन्दर मुआवजा भुगतान किया जायेगा। बहादुरगंज से टेढ़ागाछ पथ के चौड़ीकरण हेतु कुल 17 मौजा में सर्वेक्षण का कार्य प्रारम्भ है। दो से तीन दिनों में सर्वेक्षण का कार्य पुरा कर लिया जायेगा। जिसके उपरान्त अधिसूचना जारी कर रैयतों को मुआवजा भुगतान किया जायेगा। सभी रैयतों से अनुरोध किया गया कि अपनी भुमि संबंधी कागजातों को अद्यतन करा लें ताकि मुआवजा भुगतान यथाशीघ्र किया जा सके। बैठक में जिला भू -अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।