Kishanganj Prepares for Grand Ram Navami Celebration with Orange Flags and Enthusiasm रामनवमी को लेकर भगवामय हुआ शहर, निकलेगी भव्य शोभायात्रा, तैयारी तेज, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Prepares for Grand Ram Navami Celebration with Orange Flags and Enthusiasm

रामनवमी को लेकर भगवामय हुआ शहर, निकलेगी भव्य शोभायात्रा, तैयारी तेज

किशनगंज में रामनवमी का पर्व 6 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर में हिंदू संगठनों द्वारा केसरिया झंडे लगाए जा रहे हैं और शोभायात्रा की तैयारी की जा रही है। गांधी चौक पर आकर्षक पंडाल का निर्माण हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 2 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
रामनवमी को लेकर भगवामय हुआ शहर, निकलेगी भव्य शोभायात्रा, तैयारी तेज

शहर के गांधी चौक से लेकर मुख्य मार्गों सहित चौक-चौराहे पर लगाए जा रहे है केसरिया झंडे किशनगंज संवाददाता। 6 अप्रैल को रामनवमी का पर्व जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा। पर्व को लेकर अभी पांच दिन शेष बचे हैं। इससे पूर्व ही हिंदू संगठनों द्वारा तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अभी से पूरा शहर भगवा रंग में रंग गया है। शहर की अधिकतर सड़कें व गलियों में भगवा झंडा लगा दिया गया है। इस बार रामनवमी को लेकर किशनगंज में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। विशेष रूप से गांधी चौक केसरिया रंग में रंग गया है। गांधी चौक में चौराहे में केसरिया रंग के आकर्षक पंडाल का नर्मिाण कार्य चल रहा है। वश्वि हिदू परिषद, बजरंग दल व हिंदू संगठनों द्वारा 6 अप्रैल को रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। किशनगंज में रामनवमी पर्व को लेकर रामभक्तों में काफी उत्साह दिखाई पड़ता था। इस साल पूरा शहर रामनवमी से पूर्व ही भगवामय हो गया है। रामनवमी के मौके पर किशनगंज में भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है जो रुईधासा मैदान से शुरू किया जाता है। डेमार्केट, अस्पताल रोड, धर्मशाला रोड आदि प्रमुख मार्गों से होकर गुजरते हुए दिनाजपुर रोड स्थित भूतनाथ गौशाला में समापन होता है। इस दौरान महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। इस शोभायात्रा में विशेष झांकी निकाली जाती है। वश्वि हिदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा का रूट चार्ट भी नर्धिारित है। रामनवमी पर्व को लेकर कार्यकर्ता पूरी तैयारी में जुटे हैं। पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाएगा। वहीं वश्वि हिदू परिषद और बजरंग दल द्वारा कई दिनों से पूरे शहर में भगवा झंडा लगाया जा रहा है और अभी भी जारी है। वश्वि हिंदू परिषद स बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा रामनवमी को सफल बनाने को लेकर दिन रात तैयारी की जा रही है। रामनवमी महोत्सव को सफल बनाने को लेकर वश्वि हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी, भाजपा नेता सुशांत गोप, बजरंग दल जिला संयोजक सुनील तिवारी, नगर संयोजक वक्रिम कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित चौधरी, अजय ठाकुर, मुकेश मलिक, अनुराग कुमार, सनी कुमार, बक्रिम कामती आदि जुटे हुए हैं।

बड़े बड़े होर्डिंग,बैनर,पोस्टर से पटा शहर :

शहर में प्रवेश करते ही चौक-चौराहे पर रामनवमी को लेकर बड़े-बड़े बैनर बोर्ड व बैनर लगाए गए हैं। तो सड़कों को बड़े-बड़े झंडों से पाट दिया गया है। बस स्टैंड के पास आ रहे मेरे राम के बड़े होर्डिंग लगवाए गए है। होर्डिंग ऐसा लगा है कि वहां से गुजरने वाले की नजर होर्डिंग पर पड़ ही जाती है। वहीं शहर के अधिकतर गलियां-कूचे का रंग केसरिया हो चुका है। शहर में हन्दिू मोहल्ला के हर घर में रामनवमी को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है। शहर में अधिकतर युवा रामभक्तों ने तो अपने बाइकों में भी केसिरया झंडा लगा अभी से ही घूम रहे हैं।

रामनवमी को लेकर बाजार में जुट रही भीड़ :

6 अप्रैल को होने वाले रामनवमी पर्व को लेकर बाजार में पूजन सामग्री की खरीददारी को लेकर लोगों की भीड़ जुटने लगी है। पूजन सामग्री की खरीददारी को लेकर सबसे ज्यादा भीड़ फल पट्टी, धर्मशाला रोड, नेमचंद रोड व डेमार्केट में जुटती है।लोग पूजन सामग्री, पताका आदि की खरीददारी कर रहे थे। रामनवमी के दिन घर के बाहर पताका लगाने का रिवाज है।

इन मार्गों से होकर गुजरेगी शोभायात्रा :

रुईधासा ग्राउंड से जुलूस निकलकर डेमार्केट, हॉस्पिटल रोड, गांधी चौक, भगतटोली रोड, सौदागरपट्टी रोड, फल चौक, चांदनी चौक, नीमचंद रोड, गांधी चौक, महावीर मार्ग, लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड से धर्मशाला रोड, कैलटैक्स चौक, धर्मगंज चौक, सरदार गोपाल स्कूल, विनय आर्ट्स चौक होते हुए एमजीएम रोड से भुतनाथ गौशाला ने समापन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।