Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Premier League Panthers Triumph Over Sunrisers Seamanchal

किशनगंज पैंथर्स ने सजराईजर्स सीमांचल को हराया

किशनगंज पैंथर्स ने सजराईजर्स सीमांचल को हराया किशनगंज पैंथर्स ने सजराईजर्स सीमांचल को हराया किशनगंज पैंथर्स ने सजराईजर्स सीमांचल को हराया

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 23 Feb 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
किशनगंज पैंथर्स ने सजराईजर्स सीमांचल को हराया

किशनगंज। संवाददाता किशनगंज प्रीमियर लीग के तीसरे दिन के चौथे मैच में किशनगंज पैंथर्स ने सनराइजर्स सीमांचल पर 2 विकेटों से जीत हासिल कर श्रृंखला में जीत कर अपना खाता खोल दिया। इससे पहले टॉस जीतकर सनराइजर्स सीमांचल ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। टॉस के लिए कोलकाता से आए युवा उद्यमी और पूर्व क्रिकेटर मिलिंद जैन ने सिक्का उछाला। बैटिंग करने उतरी सीमांचल के विकेटों का पतन निरंतर होता रहा और पूरी टीम 14 ओवर चार गेंद पर 71 पर ढेर हो गयी। सीमांचल सनराइजर्स की ओर से अफजल अंसारी ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। किशनगंज पैंथर्स की ओर से मयंक ने 5 तो रणजीत कुमार ने 3 और फरहान जमाल ने 2 विकेट हासिल किए। लो स्कोर वाले मैच में जब 72 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर्स के विस्फोटक बल्लेबाज अंकुश राज(32) ने बड़े बड़े शॉट खेलकर मैच को जल्द खत्म करने का मूड दिखाया। किंतु उनके आउट होने के बाद पैंथर्स के विकेटों का पतन शुरू हो गया और टीम मुश्किल में फंस गई। एक समय ऐसा लग रहा था कि सनराइजर्स मैच जीत जाएगी। किंतु अतिरिक्त रनों ने पैंथर्स को जीत दिलवा दी।

मैन ऑफ द मैच के लिए 5 विकेट लेने वाले पैंथर्स के गेंदबाज मयंक को चुना गया। दीपक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल और ऋषभ अग्रवाल की ओर से प्रायोजित मैन ऑफ द मैच डॉ जकी अतहर द्वारा दिलवाया गया।

वहीं तीसरे दिन के दूसरे और श्रृंखला के पांचवे मुकाबले में किशनगंज रॉयल ने मारुतिनंदन लायंस को 32 रनों से हराकर अपना विजय अभियान शुरू किया। इससे पूर्व रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। टॉस केपीएल कॉर्डिनेटर तारिक इकबाल ने करवाया। शुरू में 2 विकेट गंवाने के बाद रॉयल्स के बल्लेबाजों ने पारी सम्हाली और निर्धारित 21 ओवरों में स्कोर को 131 रनों तक पहुंचाया। रॉयल्स की ओर से आदित्य ने 25,रवि कुमार ने 37,प्रशांत कुमार ने 27 रनों की पारी खेली। मारुतिनंदन की ओर से सुभाष चन्द्र ने सर्वाधिक तीन सफलताएं हासिल की। वहीं 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मारुतिनंदन के विकेट निरन्तर गिरते रहे नन्दन मंडल(29)हर्षित(29) के अलावा किसी बल्लेबाज ने अपना दम नही दिखाया और पूरी टीम 99 पर आउट हो गयी। रॉयल्स के गेंदबाज रवि शर्मा ने तीन सफलताएं प्राप्त की और उन्हें हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के द्वारा रवि शर्मा को मैन ऑफ द मैच का इनाम दिया गया। मौके पर मंत्री जमा खान ने केपीएल के आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट की गूंज पटना तक है। इसके बाद मंत्री जमा खान ने मैदान में खिलाड़ियों और फ्रंचाईजी से मुलाकात की और काफी देर तक क्रिकेट खेलकर अपने बल्लेबाजी दिखाई। मौके पर केपीएल एडमिनिस्ट्रेटर संजय कुमार जैन,सचिव परवेज आलम"गुड्डू"केपीएल चेयरमैन डिम्पल शर्मा,भजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत गोप सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें