चेक पोस्ट से 321 लीटर शराब की गई जब्त
किशनगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने गलगलिया चेक पोस्ट पर 321.480 लीटर विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। शराब स्कॉर्पियो वाहन में बंगाल से दरभंगा ले जाई जा रही थी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान...
किशनगंज, संवाददाता । उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की रात गलगलिया चेक पोस्ट से 321.480 लीटर विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तारी किया है। शराब स्कॉर्पियो वाहन से लाया जा रहा था। कार्रवाई में सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद शशि रंजन व अशोक कुमार शामिल थे। उत्पाद टीम चेक पोस्ट में चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक स्कोर्पियो वाहन वहां से गुजर रही थी। स्कॉर्पियो वाहन को रूकवाकर तलाशी ली गई। तलाशी में वाहन से शराब बरामद किया गया। शराब बंगाल से लाया जा रहा था। जिसे दरभंगा की ओर ले जाए जाने की बात बताई गई। अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता ने बताया कि टीम को किशनगंज व गलगलिया के रास्ते शराब तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देशन में फरिंगगोला चेक पोस्ट व गलगलिया चेक पोस्ट में निगरानी शुरू की गई। वाहन की जांच करने पर विभिन्न कंपनियों का विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब बरामद होते हो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे गलगलिया, ठाकुरगंज, अररिया के रास्ते दरभंगा जिले में ले जाया जा रहा था। उत्पाद टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।