Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Municipal President Accuses Officials of Corruption in Dumping Yard Project

डंपिंग यार्ड की जमीन खरीद मामले में दो पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी आरोप से घिरे

डंपिंग यार्ड की जमीन खरीद मामले में दो पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी आरोप से घिरे डंपिंग यार्ड की जमीन खरीद मामले में दो पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी आरोप स

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 22 Feb 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
डंपिंग यार्ड की जमीन खरीद मामले में दो पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी आरोप से घिरे

किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज में कूड़ा कचरा के लिए डंपिंग यार्ड के लिए जमीन खरीद व निर्माण कार्य में दो तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारियों पर एकाउन्टेंट सहित इसमें शामिल अन्य कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात शुक्रवार को प्रेसवार्ता में किशनगंज नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कही है। नप अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा है कि इस बाबत जल्द ही किशनगंज नगर परिषद बोर्ड की बैठक बुलाकर प्राथमिकी दर्ज करवाया जाएगा।

शुक्रवार को नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने डंपिंग यार्ड के नाम पर करोड़ों की सरकारी राशि के बंदरबांट का आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि जांच में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है।

डंपिंग यार्ड के नाम पर फूंक दिए तीन करोड़

नप अध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि डंपिंग यार्ड के लिए वर्ष 2018 में महेशबथना गांव में 12 एकड़ 53 डिसमिल जमीन की खरीद व वर्ष 2022 में इस जमीन पर चाहरदीवारी निर्माण पर करीब तीन करोड़ खर्च कर दिए गए लेकिन सब बेकार हो गया। तीन करोड़ खर्च के बाद भी महेशबथना में बनाये गए डंपिंग यार्ड की जगह डुमरिया - मझिया में कूड़ा कचरा फेंका जा रहा है। नप अध्यक्ष के अनुसार वर्ष 2018 में तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम द्वारा डेढ़ करोड़ की लागत से टुकड़े में बहुकोणीय जमीन खरीद किया गया।

कई ऐसी जमीन खरीद कर ली गयी जिस पर कोर्ट में केस चल रहा था बाद में 2022 में तत्कालीन कार्यपालक द्वारा जमीन खरीद में गड़बड़ी उजागर होने पर कार्रवाई करने की बजय पर्दा डालने के लिए केवाला शुद्धिकरण किया गया। साथ ही पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा टेंडर करा कर चाहरदीवारी निर्माण पर करीब डेढ़ करोड़ रूपये खर्च कर दिए गए। इधर करीब तीन करोड़ की राशि फूंकने (खर्च) के बाद भी महेशबथना में डंपिंग यार्ड बेकार पड़ा हुआ है। यहां कूड़ा कचरा नहीं फेंका जा रहा है। वर्तमान में डुमरिया माझिया इलाके अस्थायी रूप कूड़ा कचरा डंप किया जा रहा है। गौरतलब हो कि दोनों तत्ककालीन नप पदाधिकारी का मामले में पक्ष नहीं मिल पाया है।

--बॉक्स के लिए --

निर्वाचन आयोग का निर्णय जनता व जनमत की जीत

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए फैसले को जनता व जनमत की जीत बताते हुए कहा कि साजिश करने वाले बेनकाब हो गए हैं। श्री पासवान ने कहा कि चुनाव में हार की बौखलाहट में साजिश के तहत मेरे खिलाफ निर्वाचन आयोग में केस दायर किया गया। चुने गए नगर परिषद अध्यक्ष को कुर्सी से हटाने के लिए मुझ पर तथ्य छुपाने का झूठा आरोप लगाये गए, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग में सुनवाई के बिहार के निर्वाचन आयुक्त ने नप अध्यक्ष की कुर्सी से हटाने की मांग को खारिज कर दिया। नप अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि मुझे कानून व न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। दरअसल कुछ लोग साजिश के तहत विकास को बाधित करना चाहते थे लेकिन जनता ने शहर के विकास के लिए मुझे कुर्सी पर बैठाया है। जनता के सहयोग से शहर को विकसित बनाने का संकल्प पूरा करने का एलान करते हुए नप अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि इस काम में जो भी बाधा बनेंगे उसे जनता उखाड़ फेकेगी। सशक्त स्थाई समिति के सदस्य देवन यादव ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर इंद्रदेव पासवान को बने रहने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि विकास में बाधा पहुंचाने वाले का चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो गया है। मौके पर वार्ड पार्षद मनीष जलान अशोक पासवान, दीपक पासवान, अंजार आलम, अमित त्रिपाठी, बौआ झा, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल, नसीम अख्तर, सफी आलम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें