Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Municipal Board Meeting Addresses Sanitation Issues and Police Force Shortage

साफ-सफाई को लेकर टोल फ्री नंबर जारी

किशनगंज नगर परिषद बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने साफ-सफाई की व्यवस्था सुधारने के लिए टोल फ्री नंबर 18003099865 जारी किया। पार्षदों ने अवैध बूचड़खानों को बंद करने और पुलिस बल की कमी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 29 Dec 2024 01:05 AM
share Share
Follow Us on

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। शनिवार को किशनगंज नगर परिषद बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। नगर परिषद कार्यालय के प्रशासनिक हॉल में आयोजित बोर्ड की बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान, लोक स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी स्वरूपम राज, सिटी मैनेजर राज मनोज कुमार भारती सहित करीब 25 वार्ड पार्षद मौजूद थे। बैठक में मुख्य पार्षद अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान ने शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त हो इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र वासियों के लिए टॉल फ्री नम्बर जारी किया। साफ-सफाई को लेकर जारी की टोल फ्री नंबर 18003099865 नम्बर पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक साफ सफाई को लेकर नगर परिषद क्षेत्र लोग कॉल कर सकते हैं। उसके अलावा शहर की साफ-सफ़ाई को लेकर एक साल की कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। वही पार्षदों ने नगर परिषद क्षेत्र से जुड़ी अलग अलग समस्याओं को बैठक में उठाया। वार्ड पार्षद मनीष जालान के द्वारा शहर में चल रहे अवैध बूचड़खानों को तत्काल बंद करवाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष इंन्द्रदेव पासवान ने बताया कि साफ-सफाई को लेकर टोल फ्री नंबर जारी किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद में स्थाई पुलिस बल नहीं रहने से काफी परेशानी होती है जिसके लिए स्थानीय प्रशासन की एक साल से पत्र लिखा गया, के बावजूद अब तक पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा नगर परिषद एक्ट में नगर परिषद को 12 पुलिस बल उपलब्ध कराने का प्रावधान है। मुख्य पार्षद ने कहा प्रशासन द्वारा पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराने की वजह से बोर्ड की बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने नगर परिषद की जमीन का मोटेशन नहीं होने को लेकर भी आक्रोश जताया और कहा कि राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण मोटेशन नहीं हो रहा है।

जिसकी वजह से शहर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक में पार्षद सुशांत गोप, जमशेद आलम,देवेन यादव, फिरोज आलम, प्रतिनिधि नौसर नजीरी,संजय पासवान, अनिल सिंह, शफी अहमद, गायत्री देवी, दीपक कुमार ,अनवर आलम,अरविंद मंडल आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें