केंद्रीय कपड़ा मंत्री से मिले सांसद
किशनगंज के कांग्रेस सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आज़ाद ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की। उन्होंने किशनगंज और पूर्णिया जिलों में बांस और जुट से बने हस्तशिल्प उत्पादों के लिए निशुल्क...

किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज के कांग्रेस सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आज़ाद ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मिले।केंद्रीय कपड़ा मंत्री से मिलकर किशनगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज और पूर्णिया जिले में बांस और जुट द्वारा निर्मित हस्तशिल्प उत्पादों की निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कराने के संबंध में पत्र देकर अनुरोध किया है।पत्र में सांसद डॉ जावेद आजाद ने लिखा है कि लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज और पूर्णिया जिलों में बांस की उपलब्धता और जुट की खेती बड़े पैमाने पर होती है और इससे निर्मित हस्तशिल्प उत्पाद के कारीगरों को प्रशिक्षण देने पर इस क्षेत्र में कारीगरों की उत्पादकता और रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।