Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजKishanganj Meeting Reviews Industrial Schemes Progress Banks Directed to Improve Performance

लक्ष्य से पीछे रहने वाले बैंकों को दी चेतावनी

किशनगंज में जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैंकों से एक सप्ताह में 50% उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया। पीएमईजीपी योजना में लक्ष्य 189...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 23 Nov 2024 12:29 AM
share Share

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा लक्ष्य से काफी पीछे रहने वाले बैंकों से एक सप्ताह के अंदर न्यूनतम 50% उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुपस्थित जिला समन्वयकों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया। शून्य उपलब्धि वाले बैंकों के विरुद्ध उनके नियंत्रकों एवं एसएलवीसी के संयोजकों को कार्रवाई के लिए पत्र भेजने का निदेश दिया गया। गौरतलब हो कि पीएमईजीपी में लक्ष्य 189 निर्धारित किया गया है। जिसमें 101 सैंक्शन्ड, 95 मार्जिन मनी क्लैम्ड एवं 27 डिसबर्स्ड किया गया है। इसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन बैंक ऑफ़ बड़ौदा का रहा। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत लाभुकों की कुल संख्या 36 है साथ ही इसमें बैंक द्वारा 36 लाख की राशि की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जाति उद्यमी, अति पिछड़ा वर्ग, महिला एवं युवा उद्यमी योजना के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022- 23 में प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों की कुल संख्या 65, द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुकों की कुल संख्या 45 एवं तृतीय किस्त प्राप्त लाभुकों की कुल संख्या 18 है। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जाति उद्यमी, अति पिछड़ा वर्ग, महिला एवं युवा उद्यमी योजना के द्वारा वित्तीय वर्ष में प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों की कुल संख्या 142 एवं द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुकों की कुल संख्या 96 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें