Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Meeting Promotes Safe Maternity Services and Institutional Deliveries

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए पीएचसी-सीएचसी में बैठक

किशनगंज में गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व सेवाएं और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए बैठक आयोजित की गई। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने गृह प्रसव की घटनाओं को रोकने और सभी महिलाओं को गुणवत्ता वाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 23 Feb 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए पीएचसी-सीएचसी में बैठक

किशनगंज। एक प्रतिनिधि गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व सेवाएं उपलब्ध कराने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को जिले के सभी पीएचसी-सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आशा कार्यकर्ता और एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में आवश्यक निर्देश देते हुए सीएचसी पोठिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद रजा अंसारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर मजबूत करने एवं संस्थागत प्रसव को सुनिश्चित करने के लिए रणनीति पर कार्य हो।

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने कहा हर गर्भवती महिला को गुणवत्तापूर्ण मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए। गृह प्रसव की घटनाओं को रोकने के लिए आशा और एएनएम की भूमिका अहम है। सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी महिला घर पर प्रसव के लिए विवश न हो। जो भी गृह प्रसव की घटनाएं सामने आएंगी, उनकी पूरी निगरानी की जाएगी और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा गर्भवती महिलाओं की देखभाल और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज संस्थान, जीविका दीदियों और सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य करना होगा ताकि कोई भी महिला उचित देखभाल से वंचित न रहे। अगर किसी ब्लॉक से गृह प्रसव की घटनाओं की रिपोर्ट नहीं दी गई, तो वहां के संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि किशनगंज जिला गृह प्रसव मुक्त बने। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए पूरी टीम को समर्पित होकर कार्य करना होगा। जागरूकता और सशक्त स्वास्थ्य प्रणाली से ही हम हर महिला और नवजात को सुरक्षित भविष्य दे सकते हैं। यह अभियान केवल स्वास्थ्य विभाग की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। सभी के सहयोग से ही गृह प्रसव मुक्त पंचायत।का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें