Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Matric Exams Begin Students Aim for Government Jobs

सुबह से ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने लगे परीक्षार्थी

सुबह से ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने लगे परीक्षार्थी सुबह से ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने लगे परीक्षार्थी सुबह से ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने लग

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 18 Feb 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
सुबह से ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने लगे परीक्षार्थी

किशनगंज। संवाददाता किशनगंज जिले के 22 परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा देने आए शंभू साह, आरजू खान , फैज अहमद, फैजल, पवन सिंह सहित अन्य बच्चों ने बताया कि आज मैट्रिक की परीक्षा का पहला दिन था अच्छा से परीक्षा गया। परीक्षा को लेकर थोड़ा टेंशन तो है। आज हिंदी का पेपर अच्छा गया। मोकीब अंसारी ने बताया कि वे आगे चलकर शिक्षक बनना चाहते हैं। परीक्षार्थियों ने बताया कि आगे कुछ बेहतर करना चाहते हैं। कुछ बच्चों ने कहा कि वह आईएएस की तैयारी करेंगे तो कुछ ने कहा कि आगे डॉक्टर बनना चाहते हैं, कुछ ने कहा पुलिस की नौकरी में जाने की इच्छा है। बच्चों से बात करने पर यह लग रहा था की ज्यादातर बच्चों का झुकाव सरकारी नौकरी ओर ही था। इनमें कई बच्चों ने आगे चलकर सरकारी सेवा में जाने की इच्छा जाहिर की। बच्चों ने यह भी कहा कि जिले के कुछ ऐसे भी स्कूल है जहां कई विषय के विशेषज्ञ शिक्षक नहीं है। अगर मैट्रिक स्तर के सभी विद्यालयों में विशेषज्ञ शिक्षक प्रयाप्त संख्या में हो जाए तो रिजल्ट बेहतर हो सकता है। बता दें कि किशनगंज से बिहार बोर्ड की परीक्षा पास कर देश ही नहीं विदेशों में भी कई लोग सेवा दे रहे हैं। जिसमें किशनगंज शहर के गुरुद्वारा रोड निवासी गणेश प्रसाद साहा आईपीएस की परीक्षा पास कर वर्तमान में वे यूपी सरकार में लखीमपुर खीरी में एसपी के पद पर पदस्थापित हैं। किशनगंज शहर के लाइन मोहल्ला के केशव मजूमदार पटना में डीएसपी के पद पर पदस्थापित है। किशनगंज शहर के रूईधासा के सत्यव्रत कुमार रेलवे के इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस में अपनी सेवा दे रहे है। रूईधासा के शेखर सिन्हा, कस्टम सुप्रीटेंडेंट बन,रोलबाग के जितेंद्र कुमार, रूईधासा के अरविंद कुमार पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर पद पर अपनी सेवा दे रहे है। वहीं धर्मगंज के सुप्रियो दास एनआईए में बतौर डीएसपी अपनी सेवा दे रहे है।ये सभी बिहार बोर्ड के ही छात्र रह चुके है।

कई छात्र बने थे टॉपर

वर्ष 2023 में शाद नकवी ने राज्य में 10 वां स्थान प्राप्त किया था। वर्ष 2024 की मैट्रिक परीक्षा में जिले से 6 छात्र व छात्राएं जिला स्तर पर टॉपर बनी थी। जिसमें प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल ठकुरगंज की सृष्टि कुमारी व प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बहादुरगंज की जररी ताज फस्ट टॉपर बनी थी। एमएस देशियाटोली के शादाब आलम फर्स्ट टॉपर बने थे। प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल ठाकुरगंज की समीक्षा कुमारी सेकेंड टॉपर बनी थी। यूएचएस चकला घाट विद्यालय की छात्रा तरन्नुम जहां भी सेकेंड टॉपर बनी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें