Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Launches Road Safety Awareness Campaign with Life-Saving Chariot

यातायात नियमों का करें पालन, और दूसरों को भी करें प्रेरित : डीएम

यातायात नियमों का करें पालन, और दूसरों को भी करें प्रेरित : डीएम यातायात नियमों का करें पालन, और दूसरों को भी करें प्रेरित : डीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 18 Jan 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on

किशनगंज। सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने गुरुवार को समाहरणालय से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज ने परिवहन विभाग द्वारा निकाली गई जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ सभी प्रखंडो में जाकर परिवहन नियमों की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करेगी। इस अवसर पर डीटीओ अरुण कुमार एवं रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साहा आदि मौजूद थे। मौके पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा अभियान में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता, वाहन जांच,हेलमेट जांच, नेत्र जांच चलाया जाएगा। अभियान में जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों के साथ-साथ स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं, परिवहन संघ और वाहन विक्रेता को शामिल होने का निर्माण दिया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा अभियान 31 जनवरी तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा बिहार सड़क सुरक्षा परिषद, पटना के निर्देशानुसार पूरे जनवरी माह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। अभियान के दौरान लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और वाहन के जरूरी कागजात साथ रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

जागरूकता रथ की भूमिका:

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेश प्रसारित करेंगे। रथ के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने और दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों में सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूकता फैलाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें