Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजKishanganj Launches Free Ayushman Card Campaign for Senior Citizens

70 वर्ष पूरे कर चुके वृद्धजनों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरित

किशनगंज में डीएम विशाल राज ने 70 वर्ष पूरे कर चुके वृद्धों के लिए आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। स्वास्थ्य विभाग ने 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक महाभियान के तहत कार्ड बनाने के लिए स्टॉल स्थापित किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 21 Nov 2024 12:31 AM
share Share

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएम विशाल राज ने बुधवार को समाहरणालय परिसर में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर 70 वर्ष पूरा कर चुके वृद्धों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समाहरणालय परिसर में जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय के समीप आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक स्टॉल लगाया गया है। जिसमें 70 वर्ष पूर्ण कर चुके वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए पूर्व में प्राप्त लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस बार फिर से यह महाभियान 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा। इस महाभियान में किशनगंज जिले को बेहतर प्रदर्शन कराते हुए निर्धारित लक्ष्य का शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करनी है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी जन वितरण प्रणाली केंद्र दुकानदारों, जीविका दीदियों, आशा कार्यकर्ताओं, एमओआईसी आदि को सक्रिय होकर इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना है। उन्होंने निर्देश दिया कि महाभियान को लेकर लगने वाले कैम्प में लाभुकों के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। साथ ही कैम्प स्थल एवं तिथि सहित आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक कागजातों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित किया जाय। ताकि शत-प्रतिशत व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस महाभियान के दौरान जिला के जनवितरण प्रणाली केन्द्रों, पंचायत भवन, सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के ओपीडी काउंटर पर आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराया जायेगा। साथ ही आशा घर-घर जाकर भी आयुष्मान कार्ड का निर्माण करेंगी। इस अभियान में फरवरी 2024 तक बने सभी राशन कार्डधारी परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाया जाना है। इसके साथ ही आयुष्मान वय वंदना योजना अंतर्गत आधार कार्ड के अनुसार 70 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। अभियान के दौरान आयुष्मान कार्ड का निर्माण बिल्कुल नि:शुल्क होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें