Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Jail Inmate Death Investigation Committee to Submit Report Soon

बंदी की मौत मामले में जल्द सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट

किशनगंज मंडल कारा में बंदी हसीबुल हक की मौत के मामले में जांच समिति एसपी को रिपोर्ट जल्द सौंपेगी। DIG प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि CCTV फुटेज प्रिजर्व किया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी देखी जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 4 Jan 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on

किशनगंज, एक संवाददाता। किशनगंज मंडल कारा के बंदी की मौत मामले में किशनगंज एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित जांच समिति जल्द ही एसपी को रिपोर्ट सौंपेगी। जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हेड क्वार्टर डीएसपी अशोक कुमार व ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार सिंह की दो सदस्यीय टीम पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। इस सम्बंध में पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि बंदी की मौत प्रकरण की जांच करवायी जा रही है। जांच रिपोर्ट अभी नहीं आयी है। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज प्रिजर्व करने का निर्देश दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी देखा जाएगा। इसके बाद अगर संबंधित पुलिस पदाधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। कशनगंज मंडल कारा के बंदी पोठिया थाना क्षेत्र के मिलिकबस्ती निवासी हसीबुल हक की मौत पिछले रविवार को भागलपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी। हाल के दिनों में पोठिया थाना क्षेत्र में मवेशी व्यापारी से हुई लुट की घटना मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर मंडल कारा भेजा गया था। तबीयत बिगड़ने के कारण बंदी को जेल प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तबीयत अत्यधिक खराब होने के कारण 27 दिसम्बर को भागलपुर रेफर किया गया था। भागलपुर में इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गई थी। इसमें परिजनों ने पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद ठाकुरगंज के सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार व पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें