Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Health Review Meeting Focuses on Vaccination and Disease Management

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित सिविल सर्जन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 18 Jan 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on

किशनगंज। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति प्रांगण में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी), टीकाकरण, संचारी और गैर-संचारी रोग प्रबंधन सहित कई प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में एनसीडीओ डॉ. उर्मिला कुमारी, सीडीओ डॉ मंजर आलम, डीआईओ डॉ देवेंद्र कुमार,डीपीएम डॉ. मुनाजिम, डीपीसी विश्वजीत कुमार, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम और सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। सभी कार्यक्रमों पर व्यापक समीक्षा और निर्देश

सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने निर्देश दिया कि जिले के प्रत्येक पंचायत और प्रखंड स्तर पर संचालित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि समुदाय स्तर पर स्थानीय लोगों को ओपीडी, जांच और दवा जैसी सभी सुविधाएं उनके नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नि:शुल्क और सुगम रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। सिविल सर्जन ने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को प्राथमिकता दी जाए और शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास किया जाए। साथ ही, संचारी रोगों जैसे टीबी, फाइलेरिया, मलेरिया और कालाजार के प्रबंधन के लिए आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने गृह प्रसव मुक्त पंचायत बनाने की दिशा में भी तेजी लाने का निर्देश दिया।

नियमित टीकाकरण 100 प्रतिशत सुनिश्चित करें: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने कहा कि नियमित टीकाकरण अभियान को 100 प्रतिशत तक पहुंचाना विभाग की प्राथमिकता है। इसके लिए सभी संबंधित कर्मियों को समय पर टीकाकरण रिपोर्ट जमा करने और क्षेत्र में शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की सटीकता और नियमितता के लिए माइक्रोप्लान का पालन करना आवश्यक है।

गैर-संचारी रोगों के उपचार में सी-बैक फॉर्म का उपयोग अनिवार्य

सिविल सर्जन ने गैर-संचारी रोग (एनसीडी) जैसे मधुमेह, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप आदि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सी-बैक फॉर्म समय पर भरा जाए और रिपोर्ट नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाए। एनसीडीओ डॉ. उर्मिला कुमारी ने कहा कि प्रत्येक मरीज को समय पर दवा और परामर्श मिलना चाहिए।

संचारी रोगों पर फोकस: सीडीओ का निर्देश

सीडीओ डॉ. मंजर आलम ने संचारी रोगों जैसे टीबी, फाइलेरिया, मलेरिया और कालाजार के उन्मूलन के लिए जनजागरूकता कार्यक्रमों को अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आशा और एएनएम कर्मियों को इन रोगों से संबंधित हर जानकारी प्रदान कराई जाए ताकि वे घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर सकें।

टेलीमेडिसिन सेवाओं को करें प्रभावी

बैठक में टेलीमेडिसिन सेवाओं के माध्यम से वरीय चिकित्सकों से परामर्श दिलाने के निर्देश भी दिए गए। सिविल सर्जन ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हर महीने स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाए, जहां लोग जांच, परामर्श और दवाओं का लाभ नि:शुल्क उठा सकें।

सभी सेवाओं की नियमित निगरानी और मूल्यांकन अनिवार्य

समीक्षा बैठक में निर्देश दिया गया कि प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की साप्ताहिक और अर्धमासिक समीक्षा की जाए। जहां भी कमियां पाई जाएं, उनका तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए।

आमजन को अपील

सिविल सर्जन ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जाकर नि:शुल्क जांच, दवा और परामर्श का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें