एनएच 27 किनारे टूटी हुई बैरिकेटिंग दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण
एनएच 27 किनारे टूटी हुई बैरिकेटिंग दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण एनएच 27 किनारे टूटी हुई बैरिकेटिंग दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण
किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अभी एक जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया है। जिसमें अधिकारियों द्वारा सड़कों पर सुरक्षित यात्रा को लेकर लम्बी चौड़ी बातें की गयी लेकिन धरातल पर व्याप्त स्थिति कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। किशनगंज शहर होकर गुजरने वाली एनएच 27 किनारे महीनों से जगह जगह टूटी हुई बैरिकेटिंग हर वक्त दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं।
डीएम आवास के आगे से लेकर किशनगंज सदर थाना, समाहरणालय होते हुए बस स्टैंड तक कई जगहों बैरिकेटिंग टूटी हुई है लेकिन एनएच विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में ठोस पहल करने की फुरसत नहीं मिली है। हालांकि कुछ जगहों पर बैरिकेटिंग लगाने के लिए गड्ढा जरूर किया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
टूटी बैरिकेटिंग होकर एनएच पर आ जा रहे जानवर
किशनगंज सदर थाना, समाहरणालय, कचहरी, बस स्टैंड के समीप एनएच 27 किनारे कई जगहों पर बैरिकेटिंग महीनों से टूटा हुआ है। जिस होकर पशु एनएच पर आ जाते हैं। जिससे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा हर वक्त बना रहता है। वहीं बाइक चालकों की परेशानी और बढ़ जाती है। कई बार एनएच पर जानवर को बचाने के फेर में वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो हाथ पैर तुड़वा लेते है। इतना ही नहीं टूटे हुए बैरिकेटिंग होकर कई वाहन चालक भी एनएच को आरपार करने से बाज नहीं आते हैं।
बोले डीएम
किशनगंज डीएम विशाल राज ने कहा कि एनएच 27 किनारे टूटी हुई बैरिकेटिंग को दुरुस्त करने के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ के अधिकारी को कहा गया है। काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही एनएच किनारे बैरिकेटिंग लगा दिया जायेगा।
विशाल राज, डीएम, किशगनंज
क्या है बैरिकेटिंग
धातु अवरोध, जो आमतौर पर लोहे से बने होते हैं, मजबूत और मज़बूत बैरिकेड होते हैं। धातु अवरोध अक्सर आपस में जुड़े होते हैं, जो अनधिकृत पहुंच को रोकने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए एक मजबूत अवरोध बनाते हैं। साथ ही सड़क यातायात नियम का पालन करने के लिए यह बैरिकेटिंग आवश्यक है। खासकर आबादी वाले इलाके में बैरिकेटिंग लगाया जाता है ताकि स्थानीय लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सकें। साथ ही सड़क यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए भी यह जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।