Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Ensures Adequate Fertilizer Supply Amidst Shortages in Kosi and Seemanchal

जिले में यूरिया 6785 व डीएपी 1948.95 एमटी है उपलब्ध

किशनगंज में खाद की कोई किल्लत नहीं है, जबकि कोसी व सीमांचल के अन्य जिलों में खाद के लिए मारामारी हो रही है। विभाग ने दावा किया है कि यहां रबी सीजन के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। डीएम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 30 Nov 2024 01:28 AM
share Share
Follow Us on

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोसी व सीमांचल के अन्य जिलों में जहां खाद के लिए मारामारी हो रही है, वहीं किशनगंज में खाद की किल्लत नहीं है। विभाग ने दावा किया है कि यहां अब भी पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता है। जिले में रबी सीजन में डीएपी की मांग अधिक है, जिसकी उपलब्धता है। खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा टीम गठित कर लगातार निगरानी की जा रही है। हाल ही में यहां खाद की कालाबाजारी करने के लिए ले जाए जा रहे 70 बोरे खाद को भी जब्त किया गया है। विभाग से मिली जानकारी अनुसार जिले में फिलहाल यूरिया 6785.34, डीएपी 1948.95, एमओपी 1342.04, एनपीकेएस 3500.20, एसएसपी 3257.38 एमटी सहित कुल 18833.91 एमटी खाद उपलब्ध है। हालांकि अभी 240 एमटी की एक रैक पूर्णिया में है। वहीं दो रैक रास्ते में हैं। इसलिए विभाग पूर्ण रुप से संतुष्ट है कि इस बार रबी सीजन में खाद की किल्लत नहीं होगी। बता दें कि किशनगंज जिला बंगाल व नेपाल की सीमा से सटा है। इस कारण यहां खाद की तस्करी की संभावना अधिक रहती है। सीमावर्ती क्षेत्र से सटे खाद दुकानदार इसका फायदा उठाकर ऊंचे दामों में खाद की आपूर्ति करते हैं। कई बार एसएसबी द्वारा की गयी कार्रवाई में साइकिल व बाइक से नेपाल की ओर ले जाए जा रहे खाद को जब्त भी किया गया है। वहीं बंगाल से कई बार नकली खाद की आपूर्ति की भी शिकायत मिली है। विभाग की ओर से सीमा पार तस्करी को रोकने के लिए लगातार मॉनेटरिंग व छापेमारी की जा रही है। प्रत्येक खाद दुकानदारों को भी हिदायत दी गयी है कि खाद किसी भी कीमत में निर्धारित दर से अधिक दर पर नहीं बेचें। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। विभाग द्वारा जिले के सातों प्रखंड में खाद की उपलब्धता की जानकारी दी गयी है। विभाग से मिली जानकारी अनुसार सभी प्रखंडों को मिलाकर 5176.72 एमटी यूरिया, 1713.35 एमटी डीएपी, 933.04 एमटी एमओपी, 2629.30 एमटी एनपीकेएस व एसएसपी 2716.88 एमटी उपलब्ध है। जिसमें बहादुरगंज में यूरिया 969.295, डीएपी 290.950, एमओपी 167.000, एनपीकेएस 371.100 व एसएसपी 393.225 एमटी उपलब्ध है। दिघलबैंक में 1277.820 एमटी यूरिया, 625.820 एमटी डीएपी, 218.150 एमटी एमओपी, 729.100 एमटी एनपीकेएस व एसएसपी 345.050 एमटी उपलब्ध है। किशनगंज में 327.420 एमटी यूरिया, 42.600 एमटी डीएपी, 49.148 एमटी एमओपी, 119.150 एमटी एनपीकेएस व 187.600 एमटी एसएसपी उपलब्ध है। कोचाधामन में 890.805 एमटी यूरिया, 136.880 एमटी डीएपी, 135.940 एमटी एमओपी, 304.350 एमटी एनपीकेएस व 1058.500 एमटी एसएसपी उपलब्ध है। पोठिया में 300.690 एमटी यूरिया, 92.700 एमटी डीएपी, 50.350 एमटी एमओपी, 137.600 एमटी एनपीकेएस व 167.700 एमटी एसएसपी उपलब्ध है। टेढ़ागाछ में 595.795 एमटी यूरिया, 335.800 एमटी डीएपी, 200.100 एमटी एमओपी, 586.600 एमटी एनपीकेएस व 197.950 एमटी एसएसपी उपलब्ध है। ठाकुरगंज में 864.890 एमटी यूरिया, 168.600 एमटी डीएपी, 112.350 एमटी एमओपी, 381.400 एमटी एनपीकेएस व 365.850 एमटी एसएसपी उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें