खगड़ा स्टेडियम में होमगार्ड बहाली के लिए हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा
खगड़ा स्टेडियम में होमगार्ड बहाली लिए हुई शारीरिक दक्षताखगड़ा स्टेडियम में होमगार्ड बहाली लिए हुई शारीरिक दक्षताखगड़ा स्टेडियम में होमगार्ड बहाली लिए

किशनगंज, संवाददाता। गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार सरकार एवं मुख्यालय, गृह रक्षा वाहिनी के निर्देश पर किशनगंज जिला इकाई में स्वंयसेवी गृहरक्षकों की शारीरिक जांच परीक्षा मंगलवार से पुन: शुरू हो गई।शारीरिक जांच परीक्षा स्टेडियम परिसर में चल रही है। वहीं मंगलवार को शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी सूरज कुमार कुल गिर कर घायल हो गया।घायल युवक को मेडिकल टीम के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।280 पदों के लिए शारीरिक जांच परीक्षा शुरू हुई है। स्वच्छ एवं निष्पक्ष परीक्षा को लेकर डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार लगातार व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।जिले
में कुल 5229 अभ्यर्थियों द्वारा चयन हेतु आवेदन ऑनलाइन जमा किया गया था।सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा शनिवार 10 मई से शुरू हुई थी। रविवार व सोमवार को अवकाश के कारण परीक्षा पुन: शुरू हो गई जो अगले एक सप्ताह तक चलेगी।रविवार एवं राजपत्रित अवकाश को छोड़कर बाकी दिनों में परीक्षा होगी। वहीं शारीरिक परीक्षा को लेकर स्टेडियम परिसर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।5 बजे सुबह ही अभ्यर्थियों की इंट्री स्टेडियम परिसर के अंदर की गई थी।शहर सहित जिले के दूसरे प्रखंडों से भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने पहुंचे थे।वहीं दौड़,ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, चिकित्सीय परीक्षण एवं पुन: बायोमैट्रिक जांच की जाएगी। ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक से प्राप्त अंक को मिलाकर सफल अभ्यर्थियों की मेघा सूचि तैयार की जाएगी। इसके बाद डीएम की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा अंतिम परिणाम ऑनलाइन के माध्यम से घोषित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।