Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Community Health Center Gap Assessment for National Certification

सीएचसी बहादुरगंज में जिला कोचिंग दल ने किया गैप अस्सेमेंट

सीएचसी बहादुरगंज में जिला कोचिंग दल ने किया गैप अस्सेमेंट सीएचसी बहादुरगंज में जिला कोचिंग दल ने किया गैप अस्सेमेंट

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 19 Jan 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on

किशनगंज। एक प्रतिनिधि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में राष्ट्रीय लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए गैप अस्सेमेंट किया गया। इस प्रक्रिया में जिला कोचिंग दल ने स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया और प्रसव कक्ष एवं एनी सुविधाओ का मूल्यांकन किया। सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने कहा लक्ष्य योजना के तहत लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर में उन्नत सेवाएं प्रदान कर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार किया जाता है। इस योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों को नकद प्रोत्साहन और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी ब्रांडिंग की जाती है।

जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति के प्रभारी सुमन सिन्हा ने बताया कि किशनगंज सदर अस्पताल ने लक्ष्य योजना के तहत 2023 में प्रमाणन प्राप्त किया था। अब बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी तैयार किया जा रहा है। गैप अस्सेमेंट के दौरान प्रसव कक्ष में 36 प्रकार के पंजीयन की अद्यतन स्थिति की जांच की गई। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र की आधारभूत संरचना, साफ-सफाई, संक्रमण नियंत्रण और क्लीनिकल सेवाओं समेत कुल 8 प्रमुख इंडिकेटर्स और 362 उप-मापदंडों पर स्वास्थ्य सेवाओं का आकलन किया गया। जिला कोचिंग दल ने बताया कि बहादुरगंज स्वास्थ्य केंद्र को लक्ष्य प्रमाणित सुविधा के रूप में तैयार करने की दिशा में आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।

लक्ष्य योजना के तहत आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार:

सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने कहा लक्ष्य योजना का उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना और प्रसव सेवाओं में गुणवत्ता सुधार लाना है। इसके तहत लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर को आधुनिक उपकरणों और सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है।कहा स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रसव कक्ष और ओटी में स्वच्छता, संक्रमण रोकथाम, और जैविक कचरा निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

फोटो 18 जनवरी केगंज 11 : सीएचसी का गैप अस्सेमेंट निकलते जिला कोचिंग दल

जेएनवी प्रवेश परीक्षा में 1560 परीक्षार्थी हुए शामिल

किशनगंज। एक प्रतिनिधि

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में नामांकन के लिए चयन परीक्षा का सफल आयोजन शनिवार को सम्पन्न हुआ। जिले के 7 अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर सभी सात प्रखंड के बच्चों की परीक्षा आयोजित हुई। गौरतलब हो कि इस चयन परीक्षा के लिए 2 हजार 235 छात्र-छात्रा निबंधित थे। बहादुरगंज ब्लॉक से 286 छात्र छात्राएं निबंधित थे जिसमें 203 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। उपस्थिति प्रतिशत अगर देखें तो यह 70.98 प्रतिशत रही। दिघलबैंक से 248 निबंधित थे, सम्मिलित हुए 180, उपस्थिति प्रतिशत 72.58 रही। किशनगंज ब्लाक से 570 निबंधित थे, 428 सम्मिलित हुए, उपस्थिति प्रतिशत 75.08 रही। कोचाधामन प्रखंड से 390 निबंधित थे, 317 उपस्थित हुए, उपस्थिति प्रतिशत 81.28 रही जो जिले में सर्वाधिक था। पोठिया प्रखंड से 224 निबंधित थे , 109 उपस्थित हुए और उपस्थिति प्रतिशत जिले में सबसे कम 48.60 रही। टेढ़ागाछ प्रखंड से सबसे कम 129 निबंधित थे 87 उपस्थित हुए उपस्थिति प्रतिशत 67.44 रही। ठाकुरगंज से 388 निबंधित थे जिसमें 236 उपस्थित हुए। उपस्थिति प्रतिशत 60.82 रहा। जिले के 2 हजार 235 निबंधित छात्र छात्राओं में 1560 परीक्षा में उपस्थित हुए। जिले का कुल प्रतिशत 69.8 प रही। बताते चलें कि नवोदय विद्यालय जिले का एक नोडल स्कूल है जहां उच्च स्तर की शिक्षा के साथ साथ नि: शुल्क भोजन तथा आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है।

परीक्षा प्रभारी विजय राय ने परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्राचार्य मो . मेराज आलम ने इस चयन परीक्षा के सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जिनके निर्देशन में यह कार्य संपन्न हुआ तथा सभी केंद्राधीक्षकों, सभी सीएलओ एवम उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जो प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से इस परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें