Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj Cold Relief Blankets Distributed to the Needy Amid Severe Winter

रेलवे स्टेशन में कंबल वितरण कर ठंड से राहत का प्रयास

रेलवे स्टेशन में कंबल वितरण कर ठंड से राहत का प्रयास रेलवे स्टेशन में कंबल वितरण कर ठंड से राहत का प्रयास

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 18 Jan 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on

किशनगंज। पूस की रात में शीतलहरी व सर्द पछवा हवाओं से कड़ाके की प्रचंड ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा जरूरत मंदों कंबल वितरण कर रहे हैं। वहीं ठंड से बचाव के लिए शहर के समाज सेवी हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. बरकतुल्लाह द्वारा शहर के विभिन्न जगह कंबल वितरण कर मानवता कापरिचय दे रहे हैं। इसी क्रम में किशनगंज रेलवे स्टेशन में डॉ. बरकतुल्लाह द्वारा शुक्रवार रात ठंड से ठिठुरते गरीब, असहाय, लोगों में कंबल वितरण किया गया। इस दौरान जीआरपी थाना अध्यक्ष राम बचन सिंह , इरशाद अहमद, राशिद आलम आदि मौजूद थे। मौके पर डॉ. बरकतुल्लाह ने कहा ठंड की चपेट में ज्यादातर लोगों की मौत हाइपोथर्मिया से होती है। इसलिए इस ठंड में गरीब व निर्धन,असहायों को सर्दी से बचाव के लिए रेलवे स्टेशन ,प्लेटफॉर्म आदि जगहों पर फुटपाथ पर रात में सो रहे बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण निरंतर जारी रहेगा। देर रात कंबल वितरण होता देख लोगों ने कहा कि कम्बल वितरण कर सर्दी से ठिठुरते गरीब असहाय के चेहरे पर मुस्कान ला दी। कम्बल वितरण कर खुले आसमान के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज मे मानवता खत्म नहीं हुई है। आज भी समाज में दूसरे के दर्द को समझने वाले लोग मौजूद हैं कम्बल पाकर लोग खुस व सन्तुष्ट नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें