1.56 करोड़ की लागत से गांधी चौक से डे मार्केट तक सड़क निर्माण शुरू
1.56 करोड़ की लागत से चौक से डे मार्केट1.56 करोड़ की लागत से चौक से डे मार्केट1.56 करोड़ की लागत से चौक से डे मार्केट1.56 करोड़ की लागत से चौक से डे म
किशनगंज, एक प्रतिनिधि किशनगंज शहर की सुंदरता को चार चांद लगाने की शुरुआत शहर के र्ह्दयस्थमी गांधी चौक से डे-मार्केट तक साफ सुंदर सड़क का चौड़ीकरण कार्य शुरू हो चुका है। गांधी चौक से डे-मार्केट सड़क का करीब 30 मिटर चौड़ीकरण निर्माण अलकतरा से कालीकरण वाली सड़क का निर्माण कार्य होगा। नगर परिषद के कर्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि 1 करोड़ 56 लाख की लागत से गांधी चौक से डे-मार्केट सड़क का चौड़ीकरण शहर का सबसे सुंदर सड़क होगा। उन्होंने बताया कि शहर में प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से सड़क के दोनो क साइड पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। अन्य बड़े शहरों के तरह सड़क में बस पड़ाव के जगह यात्री की सुविधा के लिए शेड का निर्माण किया जाएगा जहां शेड युक्त पड़ाव में राहगीर बैठ कर आराम भी कर सकेंगे।
होली-ईद की सौगात होगी गांधी चौक से डे- मार्केट सड़क
नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने बताया कि किशनगंज शहर के चौक से डे- मार्केट सड़क शहर वासियों के लिए होली एवं ईद का सौगात है । उन्होंने कहा कि चुनाव के समय किया गया वादा शहर को सुंदर बनाने की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यह शुरुआत है। शहर को सुंदर एवं स्वच्छ रखना नगर परिषद की प्राथमिकता में है। आधुनिक डिजाइन से निर्माण होने वाले यह सड़क शहर का सबसे सुंदर सड़क होगा और यह सड़क किशनगंज शहर की पहचान भी होगी। इस सड़क का चौड़ीकरण हो जाने से सदर अस्पताल आने जाने वाले मरीजों में एंबुलेंस के लिए आवागमन की सुविधा होगी लोगों को जाम से अस्थाई रूप से निजात मिल जाएगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।