Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजKishanganj-Bahadurganj Four-Lane Tender Stuck Construction Process Delayed

टेंडर के पेच में फंसा है फोरलेन निर्माण

किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन निर्माण का टेंडर अभी तक फाइनल नहीं हो सका है। एनएचएआई ने कई बार टेंडर निकाले हैं, लेकिन निर्माण प्रक्रिया लटकी हुई है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें 50 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 13 Nov 2024 11:54 PM
share Share

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन निर्माण टेंडर के पेंच में फंस गया है। एनएचएआई द्वारा अब तक दर्जनों बार टेंडर निकाला जा चुका है। लेकिन टेंडर फाइनल नहीं हो सका है। नतीजतन नये फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया अधर में लटकी है। हालांकि इस नये फोरलेन के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया चल रही है। अब तक 50 करोड़ से अधिक का भुगतान रैयतों को किया जा चुका है, लेकिन टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण निर्माण की दिशा में प्रगति शुरु नहीं हो पायी है। एनएचएआई के अधिकारी से पूछने पर सिर्फ एक ही बात कहते हैं कि अभी टेंडर प्रक्रिया में है। आखिर टेंडर कब फाइनल होगा यह कहना मुश्किल है। हालांकि इस नये फोरलेन सड़क निर्माण के लिए जमीन की बाधा भी धीरे धीरे दूर होती जा रही है। भू अर्जन की प्रक्रिया भी चल रही है। मिली जानकारी अनुसार इस फोरलेन सड़क निर्माण के भूमि अधिग्रहण के लिए पूर्व में ही124 करोड़ की राशि भू अर्जन विभाग को मिल चुकी है। किशनगंज से बहादुरगंज 23.64 किमी नई फोरलेन सड़क एन एच 27 को एन एच 327 ई से जोड़ेगी। इसकी स्वीकृति एनएचएआई से मिलने के बाद इसकी टेंडर प्रक्रिया कई माह पूर्व से शुरु कर गया है। अभी ऑनलाइन टेंडर निकाला गया है। यह सड़क एच एच 27 पर उत्तर रामपुर से शुरु होकर बहादुरगंज के सताल इस्तमरार के करीब एन एच 327 ई पर मिलेगी। एनएचएआई ने अपने वेबसाइट पर निर्माण टेंडर से संबंधित डाक्यूमेंट अपलोड कर दिया है। अभी किशनगंज से बहादुरगंज के बीच जो सड़क बनी है। वह जगह-जगह जर्जर हो चुकी है। वहीं जर्जर सड़क पर अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती है। भारत माला परियोजना के तहत बननेवाली यह नई सड़क वर्तमान किशनगंज-बहादुरगंज सड़क से अलग होगी। जानकारी अनुसार इसमें सड़क निर्माण के साथ साथ तीन बड़े व सात छोटे पुलों का भी निर्माण होना है। इस सड़क के बन जाने से पूर्वोतर राज्यों की ओर जाने के लिए इसका वैकल्पिक मार्ग के रुप में उपयोग किया जा सकेगा।

फोरलेन के लिए 30 मौजा में होना है भूमि अधिग्रहण

विभाग से मिली जानकारी अनुसार किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन सड़क निर्माण के लिए तीन प्रखंड के तीस मौजा में 113.11 हेक्टेयर में भूमि अधिग्रहण होना है। जिसमें किशनगंज प्रखंड में 10, कोचाधामन प्रखंड में 15 व बहादुरगंज प्रखंड में 5 मौजा शामिल है। हालांकि विभाग ने भू अर्जन के लिए करीब 161 करोड़ का एस्टिमेट भेजा था। जिसमें विभाग को 124 करोड़ का आवंटन प्राप्त हो चुका है। इस फोर लेन सड़क के निर्माण की लागत 788.12 करोड़ रुपए रखी गयी है। हालांकि इसका पिछले साल भी टेंडर निकाला गया था। जिसमें इसके निविदा की अंतिम तिथि 22 मई 2023 रखी गयी थी। उस वक्त निविदा का मूल्य 747.48 करोड़ रुपया रखा गया था। इससे पहले 18 जुलाई 22 को भी निविदा निकाली गयी थी। जिसे कतिपय कारणों से रद्द कर दिया गया था। 2024 में भी कई बार टेंडर निकाला जा चुका है।

29 राजस्व ग्राम होकर गुजरेगी फोरलेन सड़क

किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन जिले के तीन प्रखंडों के 29 राजस्व ग्राम होकर गुजरेगी। किशनगंज के सिंघीमारी, चकला, बेलवा मिलिक, सिंधिया, बेलवा, सुल्तानपुर, सिमलबाड़ी, भेड़ियाडांगी, खगड़ा, बेलवा टू होकर गुजरेगी। कोचाधामन प्रखंड के बगलबाड़ी, बस्ताकोला,बालूबाड़ी, मोहरमाड़ी, मौजाबाड़ी, डेरामारी, बाभनगामा, मोहरमारी खुर्द, कन्हैयाबाड़ी, धनपुरा, महियापुर, रंगामनी, सतीभट्टा व बहादुरगंज प्रखंड के नटुवापाड़ा, सकौर, गोपालपुर, सतालभाग व नटुआपाड़ा टू होकर गुजरेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें