धार्मिक अनुष्ठान के साथ रास महोत्सव की शुरुआत
ठाकुरगंज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रास महोत्सव धूमधाम से शुरू हुआ। श्रीराधा-कृष्ण की प्रतिमा की पूजा के साथ सत्यनारायण कथा और अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने दूर-दूर से आकर इस...
ठाकुरगंज, एक संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर प्रखंड में आयोजित होने वाला रास महोत्सव प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा व सत्यनारायण कथा के साथ शुक्रवार धूमधाम से आरंभ हो गया। पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ श्रीराधा-कृष्ण की प्रतिमा को रास पर स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू की गई। सत्यनारायण कथा के बाद बंगाल आए आये कीर्तन मंडली द्वारा अष्टयाम संकीर्तन शुरू किया गया। हरे राम, हरे राम, राम-राम, हरे-हरे के उच्चारण से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। रास पर स्थापित श्रीराधा कृष्ण को रास पर ही घुमाया गया। कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के झाला व गलगलिया थाना क्षेत्र के गलगलियागच्छ में आयोजित 48 घंटे के अष्टयाम संकीर्तन को सुनने के लिए प्रखंड के अलावे बंगाल के देवीगंज, खोरीबाड़ी, बतासी व नेपाल के भद्रपुर, कचना,पाठामारी आदि स्थानों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। झाला गांव में आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजक नंद कुमार झा ने बताया कि इस स्थान पर सौ वर्षों से भी अधिक समय से श्रीराधा-कृष्ण की प्रतिदिन पूजा-अर्चना के साथ साथ रास महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इसके अलावे भगवान हनुमान जी, माता चानेश्वरी के साथ उनकी चार बहनें व रखवाली करने वाली बूढ़ी माता की भी पूजा की जाती है। मान्यता है कि जो भी भक्त यहां पहुंचते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। 48 घंटे तक अष्टयाम के बाद रास लीला का आयोजन रविवार को किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।