Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजJoint Patrol by SSB and Nepal APF on India-Nepal Border to Curb Anti-Social Activities

एसएसबी व एपीएफ ने सीमा पर संयुक्त रूप से लगायी गश्ती

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और नेपाल एपीएफ के जवानों ने मिलकर ज्वाइंट पेट्रोलिंग की। यह पेट्रोलिंग असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई। दोनों देशों के जवानों ने सीमा क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 17 Nov 2024 12:09 AM
share Share

दिघलबैंक, एक संवाददाता । भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शनिवार को नेपाल एपीएफ के साथ सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया। यह पेट्रोलिंग एसएसबी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक की सीमा चौकी डुब्बाटोली बीओपी के जवानों तथा संबंधित सीमा से सटे एपीएफ के जवानो द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर असमाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से किया गया। पेट्रोलिंग के बाद जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर असिस्टेंट कमांडेट प्रिय रंजन चकमा ने बताया कि बीओपी कमांडर एसआई/जीडी शैलेश कुमार के नेतृत्व में दोनों पड़ोसी देशों के जवानों ने बॉर्डर पिलर संख्या 134/1 से 136 के बीच डुब्बाटोली से पिलटोला तक सीमा क्षेत्र पर घंटों तक ज्वाइंट पेट्रोलिंग करते हुए सीमावर्ती लोगों से बातचीत की। आगे जानकारी देते कंपनी कमांडर श्री चकमा ने बताया कि संयुक्त गश्ती अभियान रूटीन कार्यक्रम का एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल की खुली सीमा के कारण इसका फायदा असामाजिक तत्व, शराब तस्कर, मादक तस्कर और एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोग नहीं उठा सके। इसी को लेकर दोनों पड़ोसी देशों के सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद आपसी समन्वय से बॉर्डर क्षेत्र में भयमुक्त माहौल को बनाने को लेकर ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया गया। ताकि खुली सीमा का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व के लोग भारत या नेपाल में प्रवेश न कर सके। बताया कि दोनों देश के जवानों द्वारा असामाजिक तत्वों और तस्करों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। ताकि सीमा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। संयुक्त गश्ती अभियान में दोनों और से दर्जनों जवान शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें