हाथियों से क्षतिग्रस्त फसलों की शीघ्र भरपाई का निर्देश
हाथियों से क्षतिग्रस्त फसलों की शीघ्र भरपाई का निर्देश हाथियों से क्षतिग्रस्त फसलों की शीघ्र भरपाई का निर्देश हाथियों से क्षतिग्रस्त फसलों की शीघ्र भर
किशनगंज, संवाददाता। मंगलवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति (नमामि गंगे), फॉरेस्ट टास्क फोर्स तथा सिंगल यूज प्लास्टिक टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में किया गया। बैठक में जिले में पर्यावरणीय संतुलन, स्वच्छता, वन्यजीव सुरक्षा एवं अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित विषयों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में कई प्रमुख निर्णय लिये गये। जंगली हाथियों से क्षति-फसल एवं मकान का क्षतिपूर्ति :
संयोजक-सह-वन प्रमंडल पदाधिकारी, अररिया द्वारा बताया गया कि नेपाल सीमावर्ती प्रखंड दिघलबैंक व ठाकुरगंज में जंगली हाथियों से फसल एवं मकान को क्षति पहुंची है। कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 15 मकान एवं 40 फसल क्षति से संबंधित हैं। डीएम ने अंचल अधिकारियों को शीघ्र सत्यापन कर प्रतिवेदन वन प्रमंडल पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया, ताकि प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान किया जा सके।
रमजान नदी घाट का सौंदर्यीकरण :
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा बताया गया कि तकनीकी निविदा खोली जा चुकी है और वित्तीय निविदा की प्रक्रिया जारी है। डीएम ने निर्देशित किया कि वित्तीय निविदा शीघ्र खोली जाए एवं अतिक्रमित भूमि को मुक्त कर रिपोर्ट दी जाए। नगर परिषद द्वारा मैटेरियल रिकवरी फेसलिटी स्थापना हेतु स्थल चिह्नित प्रक्रिया जारी है। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में स्थल की रिपोर्ट देने को कहा।
संबंधित पदाधिकारियों को मिला निर्देश :
कृषि पदाधिकारी ने बताया कि निर्धारित 304 लक्ष्यों में से 216 किसानों को कार्य आवंटित किया गया है। शेष 88 को नोटिस देने एवं इच्छुक नए किसानों को कार्य सौंपने के साथ मजकुरी गांव में प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। आरडब्ल्यूडी के द्वारा 70,176 पौधे लगाए जा चुके हैं। डीएम ने वृक्षारोपण स्थल व पौधों की सूची अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। फरवरी में जिले के 09 अस्पतालों से कुल जैव अवशिष्ट निम्न मात्रा में प्राप्त हुए। येलो: 1829, रेड: 818, व्हाइट: 250, ब्लू: 73, डीएम ने निजी अस्पतालों के निरीक्षण एवं अपशिष्ट प्रबंधन की जांच के निर्देश दिए। नगर पंचायतों द्वारा छापेमारी न किए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा गया। निर्माण कार्य में घेराबंदी एवं बालू परिवहन में नियमों के उल्लंघन पर विधिसम्मत कार्रवाई करने को कहा गया। शिकायत प्राप्त होने पर ध्वनि यंत्र से जांच कर जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रचार करने के निर्देश दिए गए। ठाकुरगंज प्रखंड के सुखानी व चुरली गांव में शाखुआ पेड़ काटकर चोरी किए जाने की सूचना पर डीएम ने अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज, तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।