Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsJain Monk Anand Kumar s Spiritual Journey Promoting Jain Principles in Assam

मनुष्य को भुगतना पड़ता है कर्मों का फल

जैन आचार्य मुनि आनंद कुमार राजस्थान से आसाम तक की पैदल यात्रा पर हैं। बिशनपुर में प्रवचन के दौरान, उन्होंने सद्कर्म और संयम का महत्व बताया। मुनि ने अनुयायियों से जैन धर्म के सिद्धांतों को अपने जीवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 11 Jan 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on

बिशनपुर। जैन आचार्य आचार्य श्री महाश्रमण के शिष्य जैन आचार्य मुनि आनंद कुमार राजस्थान से आसाम तक की पैदल यात्रा पर निकले हुए हैं। इसी क्रम में जैन मुनि कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर बाजार के कमल कुमार भंसारी के आवास पर प्रवास में रुके हुए हैं । जहां जैन मुनि के द्वारा प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों व प्रवचन के द्वारा जैन अनुयायियों को जैन धर्म के संदेश व जैन धर्म के सिद्धांतों से अवगत कराया जा रहा है। गुरुवार की शाम बिशनपुर में प्रवचन के दौरान जैन मुनि आनंद कुमार ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन मे सद्कर्म करने चाहिए, क्योंकि मनुष्यों को अपने कर्मो का फल अपने जीवन काल मे ही भुगतान पड़ता है।मनुष्य को जीवन मे सदमार्ग पर चलना चाहिए। मनुष्य का जीवन संयममय होना चाहिए, मनुष्य को अपने आवेश, गुस्सा व वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए, मनुष्य को ऐसा कार्य नहीं करने चाहिए। जिससे किसी को कोई तकलीफ ना हो। उन्होंने जैन अनुयायियों से जैन धर्म के सिद्धांतो को अपने जीवन मे उतारने की अपील की।मौके पर जैन समुदाय समपत मल जैन, अशोक जैन, कमल भंसाली, चंद्र कुमार जैन, चुन्नी लाल जैन, रमेश मित्तल,राजेश जैन, पंकज जैन,भरत जैन, जीतू जैन, सुनील जैन व बड़ी संख्या में जैन महिला मंडल की सदस्या व स्थानीय लोग उपस्थित थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें