विश्वविद्यालय बनाने के संकल्प के साथ वर्षगांठ कार्यक्रम का समापन
किशनगंज के इंसान स्कूल ने 14 से 16 नवंबर तक अपनी 58वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। समारोह में पूर्व छात्र, छात्रों, अभिभावकों और समाज के विभिन्न वर्गों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूर्व छात्रों की...
किशनगंज, एक संवाददाता । किशनगंज का प्राचीनतम विद्यालय इंसान स्कूल ने अपनी स्थापना की 58वीं वर्षगांठ 14 नवंबर से 16 नवंबर तक धूमधाम से मनाई। 3 दिन के इस समारोह में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शुभचिंतकों एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने भाग लिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंसान स्कूल के पूर्व छात्र एवं छात्राओं ने दूर-दूर से आकर इसमें भाग लिया । समारोह झंडातोलन के साथ आरंभ हुआ। बच्चों ने शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पूर्व छात्रों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई तथा कार्यक्रम के अंतिम दिन महिलाओं का सम्मेलन महिला सशक्तिकरण के शीर्षक पर आयोजित किया गया। सभी कार्यक्रमों में समाज के हर वर्ग से लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दिन पूर्व विधायक एवं इंसान स्कूल के पूर्व छात्र मुजाहिद आलम, किशगनंज नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा, इंसान स्कूल की पूर्व छात्रा डॉ. फरजाना बेगम, इंसान स्कूल के पहले दिन की छात्रा जो इस समय कुवैत में सफल व्यापारी हैं नफीसा ने भाग लिया। दूसरे दिन पूर्व छात्र एवं छात्राओं की बैठक में पिछले 58 वर्षों के हर दशक से कुछ छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। सभी ने आपसी सलाह और मशवरे के बाद इस बात का संकल्प लिया कि इंसान स्कूल एवं कॉलेज को डॉक्टर सैयद हसन के सपनों का स्कूल बनाना है तथा उनके विश्वविद्यालय बनाने के सपने को हम सब लोग मिलजुल कर साकार करेंगे। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की इंग्लिश मीडियम का एक इंटर स्तर का एक स्कूल, इंसान स्कूल प्रबंधन द्वारा भी खोला जाए ताकि जो लोग इंग्लिश मीडियम के द्वारा पढ़ाई करना चाहे। इस बैठक में प्रथम दिन के छात्र मो. आफताब आलम, नफीसा,मो. गुफरान अहमद, मो. जमील अहमद, तस्वीर हुसैन वारिस,अब्दुल वाहिद, मो. इंतखाब आलम, अजहर रहमानी,मो. वसीम अकरम, ठाकुरगंज थाना के थाना अध्यक्ष एवं इंसान स्कूल के पूर्व छात्र मो. मकसूद आलम अशरफी, शमा परवीन,आफिया अर्शी, साइका ,रिहाना फातिमा, मो. जववाद के साथ इंसान स्कूल के प्रबंध निदेशक शिफा सैयद हाफिज भी मौजूद थे। महिलाओं के कार्यक्रम में इंसान स्कूल की वरिष्ट शिक्षिका निगार सैयद हसन, इंसान स्कूल की पहले दिन की छात्रा एवं सफल व्यवसायी सुश्री नफीसा,एडवोकेट डॉक्टर फरजाना बेगम,नगर परिषद वाइस चेयरमैन, डॉक्टर सुरैया तबस्सुम,डॉक्टर नीता सिंहा,प्रोफेसर मंजरी वर्मा,कवित्री एवं लेखिका सुश्री मिली कुमारी,इंसान स्कूल की प्रबंधक शाकीरा जमाल, प्रधान अध्यापिका रिहाना फातिमा, प्रधान अध्यापिका शमा परवीन, शिक्षिका आफिया अर्शी, साइका, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर चुकी शिक्षिका गुड्डी कुमारी सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।