Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजInitial Work Commences on River Embankment in Kishanganj under Mahananda Basin Project

भोरहा में तटबंध निर्माण के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू

किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखंड में रतवा नदी पर तटबंध के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू हो गया है। भोरहा पंचायत में मिट्टी भराई का कार्य चालू है। भू अर्जन की प्रक्रिया जारी है, जिसमें मुआवजा भुगतान के लिए एलपीसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 24 Nov 2024 12:52 AM
share Share

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । महानंदा बेसिन परियोजना के तहत टेढ़ागाछ प्रखंड में रतवा नदी पर बननेवाले तटबंध के लिए प्रारंभिक कार्य को शुरू कर दिया गया है। अभी भोरहा पंचायत में चयनित एजेंसी के द्वारा मिट्टी भराई का कार्य प्रारंभ किया गया है। जैसे जैसे भू अर्जन होगा वैसे वैसे कार्य को गति मिलेगी। फिलहाल जिस मौजा में भूधारी को मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है। वहां पर मिट्टी भराई का कार्य शुरु कर दिया गया है। हालांकि अभी भी टेढ़ागाछ प्रखंड के अधिकांश मौजा में भू अर्जन का मामला फंसा है। फिर भी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बताते चलें कि तत्कालीन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की पहल के बाद रतवा नदी पर तटबंध निर्माण के भू अर्जन के लिए विभाग द्वारा डिमांड की गयी 210 करोड़ में से 10 करोड़ की राशि जल निस्सरण विभाग को उपलब्ध करायी गयी थी। लेकिन भू अर्जन को लेकर मामला गति नहीं पकड़ सका था। अब प्रारंभिक कार्य शुरु होने से इस परियोजना में सुगबुगाहट की उम्मीद जगी है। गौरतलब हो कि रतवा नदी पर 62 किमी लंबाई में तटबंध का निर्माण होना है। जिसमें किशनगंज जिले में 48 किमी व अररिया जिले में 14 किमी तटबंध बनना है। इसी फेज के तहत जिले के कोचाधामन प्रखंड के कुट्टी घाट से झौआ तक महानंदा नदी पर दायें तटबंध का निर्माण होना है। वहीं कुट्टी घाट से बागडोब बायां तटबंध का निर्माण होना है। रतवा नदी पर तटबंध निर्माण के लिए किशनगंज जिले में 462.555 एकड़ व अररिया जिले में 135 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होना है। तटबंध निर्माण का काम हैदराबाद की कंपनी बीएसएसीपीएल को दिया गया है। वर्ष 2018 में ही बिना भूमि अधिग्रहण के इस कंपनी को तटबंध निर्माण का ठेका मिल गया था। जिसे तटबंध निर्माण का काम 2021 में ही पूरा करना था। लेकिन भू अर्जन प्रक्रिया में विलंब के कारण तय समय पर कार्य पूरा नहीं हो पाया। अब फिर से बीएसएसीपीएल कंपनी को ही काम करना है। रतवा नदी पर बननेवाला तटबंध किशनगंज के 33 व अररिया के 11 मौजा होकर गुजरेगा। रतवा नदी के दोनों तरफ 31-31 किमी तटबंध का निर्माण होना है। जिसमें किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के 24 मौजा, कोचाधामन प्रखंड के 1 मौजा व बहादुरगंज प्रखंड के 9 मौजा होकर तटबंध गुजरेगी। जबकि अररिया जिले के जोकीहाट, सिकटी व पलासी प्रखंड के 11 मौजा होकर गुजरेगी।

जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के भोरहा में रतवा नदी पर तटबंध निर्माण के लिए प्रारंभिक कार्य शुरु कर दिया गया है। भू अर्जन का कार्य चल रहा है। जैसे जैसे भू धारियों का एलपीसी आएगा मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया की जाएगी। -संदीप कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी किशनगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें