Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजImportant Proposals Passed in Bahadurganj Municipal Board Meeting

जनहित से जुड़े कई प्रस्ताव पारित

बहादुरगंज नगर परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में स्ट्रीट लाइट खरीद, नल-जल योजना से वंचित परिवारों का सर्वे, सफाई कार्य में एनजीओ की समय-सीमा, और नए आवास लाभुकों की सूची पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 19 Nov 2024 12:32 AM
share Share

बहादुरगंज, निज संवाददाता । सोमवार को नप बहादुरगंज से जुड़े बोर्ड की बैठक जनहित के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया। नगर मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्ट्रीट लाइट खरीद से जुड़ा टेंडर सहित नल-जल योजना से वंचित परिवारों का सर्वे कर योजना का लाभ प्रदान करने, सफाई कार्य में लगे एनजीओ की समय-सीमा समाप्ति से पहले सफाई संबंधी टेंडर से जुड़ा एन आईटी निकालने, यातायात प्रहरी को विस्थापित करने, नया आवास लाभुकों की सूची भेजने आदि पर चर्चा कर आवश्यक प्रस्ताव पारित किया गया। ज्ञात हो कि नल-जल शहरी योजना का समुचित लाभ से नगरवासी वंचित हैं। विभिन्न वार्डों में खराब पड़े नल-जल पाइप आदि का मरम्मत करने सहित नल - जल योजना से वंचित परिवारों को योजना का लाभ शीघ्र हासिल करवाने संबंधी मुद्दे पर वार्ड पार्षदों ने विस्तार से चर्चा किया। नगर मुख्य पार्षद ने मामले में सर्वे करवाकर मिनी वाटर प्लांट स्थापित करने की सहमति प्रदान किया। बैठक में नगर मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शिखा पात्रा, वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा, संजय कुमार, शितुल सिन्हा, अबु सालिम, असरारुल हक,राजु कुमार, आफताब आलम, मोहसिन आलम सहित अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें