नदी से अवैध बालू खनन कर माफिया हो रहे हैं मालामाल
किशनगंज में अवैध बालू खनन से माफिया मालामाल हो रहे हैं, जिससे सरकारी खजाने को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। खनन विभाग की लापरवाही के कारण 16 चक्का ट्रक में निर्धारित 700-800 सीएफटी की जगह 1200-1300...
किशनगंज। किशनगंज में बहने वाली महानंदा, मेंची, कनकई, डोंक, सहित अन्य नदियों से बालू का अवैध खनन कर माफिया मालामाल हो रहे हैं। वहीं अवैध खनन के इस खेल में सरकारी खजाना को हर महीने करोड़ो रूपये का चूना लगाया जा रहा है। अवैध खनन रोकने के लिए सरकारी नियम कायदे का माख़ौल उड़ाया जा रहा है। खनन माफिया की मनमानी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 16 चक्का ट्रक में नियमत: 700 से 800 सीएफटी बालू लोड किया जा सकता है लेकिन किशनगंज में 1200 से 1300 सीएफटी बालू ओवरलोड कर ढुलाई हो रही है। जिले में करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर विभिन्न नदियों से अवैध खनन कर काला कारोबार किया जा रहा है। यह सब दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में हो रहा है। पूरे खेल की खबर उच्चधिकारियों को लगने पर कभी कभी खनन विभाग के अधिकारियों की नींद खुलती है ओर दिखाने के लिए दो चार बालू लोड गाड़ियों को पकड़ कर खानापूर्ति कर दी जाती है। ठाकुरगंज के झाला, कुकुरबाघी, दूधओटी घाट, तातपौआ, ग्वालदांगी, सूरीभिट्टा, मलिनगांव, करुआमनी, कादोगांव, दल्लेगांव, पवना, सुखानी, विलायती बाड़ी, आदि सहित करीब डेढ़ दर्जन स्थानों पर महानंदा, मैची, कनकई, चेंगा, डोंक नदियों में रोज लाखों रूपये के बालू का अवैध खनन खुलेआम चल रहा है। अब ऐसे में खनन विभाग को खबर नहीं हो यह पचने वाली बात नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है? जिला खनन पदाधिकारी प्रणव प्रभाकर ने कहा कि अवैध खनन व परिवहन की सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है। रविवार को बालू लदे दो ट्रेक्टर बेलबा व एक 6 चक्का ट्रक को पकड़ा गया है।
मिली जानकारी अनुसार जिले के दो कलस्टर के नदी घाटों पर मिट्टी खनन का पट्टा गीता इंटरप्राइजेज को दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इन घाटों पर चालान में समय की हेराफेरी कर खेला किया जा रहा है। बालू ढोने के लिए चालान में समय सीमा निर्धारित किया जाता है लेकिन किशनगंज में चालान में ज्यादा समय अंकित कर उसी चालान पर कई बार बालू लोड कर खेल किया जा रहा है। जिससे सरकारी राजस्व को चूना लग रहा है, वहीं घाट का पट्टा लेने वाले अवैध कमाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं वाहन के अनुसार निर्धारित वजन से दोगुना तक बालू ओवरलोड करके भी बालू घाटों पर खेला किया जा रहा हैं। हालांकि बालू खनन में लगी कंपनी के प्रतिनिधि ने ऐसे किसी भी हेराफेरी से साफ इंकार किया।
बिहार सरकार के खान व भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन की सूचना मोबाइल नंबर 9473191437 और 9939596554 पर आमलोग दें, पहचान गुप्त रखते हुए तुरंत कार्रवाई होगी। ट्रैक्टरों की सही सूचना देने पर पांच हजार और बड़े वाहनों की सूचना देने पर दस हजार रुपये इनाम भी दिया जाएगा। अवैध खनन के धंधे में अधिकारियों की संलिप्तता पाए जाने पर उनपर भी कार्रवाई में कोई देरी नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।