विद्यालय में लगा हेल्थ चेकअप कैंप
किशनगंज जिले के मोतिहारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें दो सौ से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रसिद्ध हड्डी रोग सर्जनों द्वारा बच्चों...
किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले के मोतिहारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें दो सौ से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य जांच कैंप में किशनगंज शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग सर्जन डॉ बरकतुल्लाह , डॉ जकी अनवर, डॉ नज़ीफ़ा शाहीन ,डॉ टीए अंसारी ,डॉ मिन्हाज़ अनवर द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। वहीं विद्यालय की ओर से छात्रों को मुफ्त में दवा मुहैया कराया गया। वहीं स्वास्थ्य जांच से पूर्व कैंप का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य मो. मेराज आलम द्वारा कैंप में में आए डाक्टरों के स्वागत से किया। अपने संबोधन मे प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय में स्वास्थ्य कैंप लगाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करवायी गयी। कई बच्चों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं रहती है। लेकिन वे बता नहीं पाते हैं। ऐसे में कैंप के जरिए जांच से बच्चों की बीमारियों का पता लगेगा व उसका इलाज कर उसे दूर किया जाएगा। प्राचार्य ने कहा कि किशनगंज शहर के जाने माने डाक्टरों द्वारा किए गए स्वास्थ्य जांच से बच्चों के जीवन मे स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ेगी। इन सभी डाक्टरों ने बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां लिखी गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक जीसी दास, किशोर प्रतिहस्थ, विनोद कुमार, सोनिक छेत्री, सविता सिंह, मो. शाकीब राहील, प्रतिभा कुमारी (नर्स) सौरभ मालिक, रश्मि, मिथलेश कुमार, संजीव कुमार, संजय जायसवाल, एसएन झा, सुमन कुमार, कृष्णा चंद्रा समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।