Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsGrand Kalash Yatra for Harinam Akhand Sankirtan in Thakurganj

कलका डांगा गांव में निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

ठाकुरगंज एक संवाददाता।कलका डांगा गांव में निकाली कलश शोभा यात्राकलका डांगा गांव में निकाली कलश शोभा यात्राकलका डांगा गांव में निकाली कलश शोभा यात्राकल

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 21 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
कलका डांगा गांव में निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। प्रखण्ड के बेसरबाटी पंचायत स्थित कलका डांगा गांव में हरिनाम अखंड संकीर्तन को लेकर रविवार को श्रदालुओं द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा का शुभारंभ पथरिया पंचायत के पूर्व मुखिया तरुण सिंह व भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह सहित पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री लाल राय की अगुवाई में कलका डांगा गॉव स्थित मंदिर से हुआ । आयोजित कलश यात्रा में सेकड़ो स्थानीय महिला श्रदालुओ ने उत्साह के साथ बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।कलश यात्रा उक्त स्थल से निकल कर तकरीबन 6 किलोमीटर दूर स्थित चेंगा नदी पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोउच्चरण के साथ श्रदालु महिलाओं ने कलश में नदी का जल भर कर पुन: पैदल चलते हुए कलिका डांगा गांव स्थित मंदिर पहुंची। कलश यात्रा सम्पन्न होने के उपरांत 24 घण्टे तक चलने वाले अखंड संकीर्तन हरे राम हरे कृष्ण का भजन आरंभ हुआ। इस संबंध में पूर्व समिति श्रीलाल राय ने बताया कि अखंड संकीर्तन में स्थानीय भजन मंडली के अलावे बंगाल के कीर्तन मंडली हिस्सा ले रहे है । साथ ही उन्होंने बताया कि संकीर्तन के दौरान महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई है। बहरहाल पूरे इलाके के लोग राम धुन में सरोबार हो भक्ति रस में डूबे देखे गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें