Gang Parade Conducted in Galgaliya Criminals Given Chance for Reform गलगलिया थाना में गुंडा परेड में शामिल हुए दर्जनों आरोपी, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsGang Parade Conducted in Galgaliya Criminals Given Chance for Reform

गलगलिया थाना में गुंडा परेड में शामिल हुए दर्जनों आरोपी

ठाकुरगंज में गलगलिया थाना में गुंडा पंजी में दर्ज आरोपियों का परेड कराया गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शराबी, ब्लैकमेलर, मानव तस्कर और अन्य अपराधियों को बुलाकर परेड कराया गया। उन्हें सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 14 May 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
गलगलिया थाना में गुंडा परेड में शामिल हुए दर्जनों आरोपी

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। नेपाल सीमा से सटे गलगलिया थाना में गुंडा पंजी में दर्ज आरोपियों से थाने में परेड कराया गया। जिसमें सुधरने का एक मौका भी दिया गया। मंगलवार को दोपहर गलगलिया पुलिस ने थाना परिसर में गलगलिया थाने में नामजद गुंडों का गुंडा परेड कराया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि वैसे लोग जिनके नाम गलगलिया थाने में गुंडा लिस्ट में दर्ज है, उन सभी को थाने में बुलाकर परेड कराया गया। इसमें शराबी, ब्लैकमेलर, शराब तस्कर, लड़की या महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले, उपद्रवी, कालाबाजारी करनेवाले, सांप्रदायिक, छात्रों को भड़काने वाले, मानव तस्कर, छिनतई करने वाले, जुआरी, छेड़खानी करनेवाले आदि शामिल रहे।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि ये लोग अगर समाज की मुख्य धारा में लौट जाते हैं तो लिस्ट से नाम हटाने के लिए वरीय अधिकारी को अनुशंसा की जाएगी। गलगलिया थाने में गुंडा परेड का निरीक्षण पुलिस इंस्पेक्टर संदीप कुमार द्वारा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।