Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsFive Arrested in Bike Theft Case in Bahadurganj

चोरी की दो बाइक के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

बहादुरगंज।निज संवाददाता चोरी की दो बाइक के पांच आरोपी गिरफ्तारचोरी की दो बाइक के पांच आरोपी गिरफ्तारचोरी की दो बाइक के पांच आरोपी गिरफ्तारचोरी की दो ब

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 21 April 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
चोरी की दो बाइक के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

बहादुरगंज, निज संवाददाता। पुलिस द्वारा चोरी की बाइक के साथ पांच आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत रविवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष निशिकांत कुमार के अनुसार शनिवार की देर रात नटुआपारा गांव में चोरी की एक बाइक के साथ आरोपी रहीम को पकड़कर पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर चोरी की बाइक का सत्यापन के बाद उक्त वाहन मो कैयुम निवासी मीरटोला बैगना थाना टेढ़ागाछ के नाम रजिस्टर्ड थी और उक्त बाइक की चोरी विगत चौदह अप्रैल 2025 को बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डोहर मालानी गांव में एक शादी समारोह से चोरी हुई थी। पुलिस द्वारा बाइक चोर आरोपी के निशानदेही पर दिघलबैंक थाना पुलिस के साथ मिलकर दिघलबैंक थाना क्षेत्र से एक चोरी का सुपर सपेंलडर मोटरसाइकिल बरामद कर मौके से चार आरोपी को हिरासत में ले लिया। चोरी की दो बाइक बरामद मामले में गिरफ्तार कुल पांच आरोपी में रहीम निवासी नटुआपारा,मो कामिल,नुर आलम दोनों लौचा निवासी,इसलखार मोहम्मद निवासी वैसा गोपालगंज थाना बहादुरगंज एवं तनवीर निवासी कुवारी वैसा थाना कोचाधामन का रहने वाला बताया गया है। बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें