किशनगंज : आवासीय परिसर में आग लगने से हजारों की क्षति
बुधवार की रात बहादुरगंज में अली हुसैन चौक के पास एक आवासीय परिसर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल गई। आग के दौरान पालतू मवेशी, अनाज और घरेलू सामान नष्ट हो गए। वहीं, पहाड़कट्टा के एक किसान के खलिहान...
बहादुरगंज, निज संवाददाता । बुधवार की देर रात नगर पंचायत बहादुरगंज अन्तर्गत अली हुसैन चौक के पास एक आवासीय परिसर में आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात घर के लोग जब सो रहे थे तभी देर रात लगभग दो बजे आग लगने की भनक लगने पर बाहर आने पर आवासीय परिसर स्थित टीननुमा घर में आग की लपटों को देखकर परिजनों ने शोर मचाया। जब तक आग पर काबू किया गया। आग में जलने से पालतू मवेशी, अनाज एवं घरेलू सामान को शामिल कर हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं आग लगे घर के पास खड़ी एक आंशिक जले क्रेटा कार को समय रहते स्थानीय लोगों की मदद से नहीं निकाला गया होता, तो बड़ी दुर्घटना घटनी तय थी। आग से प्रभावित गृहस्वामी का नाम मो. आफाक बताया गया है। बुधवार की देर रात आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड सहित सैंकड़ों स्थानीय लोग मौके पर जुटकर आग बुझाने में सफल रहे। वरना आग की लपटे आस पास स्थित घनी आबादी क्षेत्र को चपेट में ले लेती। जान -माल का व्यापक नुकसान होता।
पुआल के ढेर में लगी आग, हजारों का नुकसान
पोठिया, निज संवाददाता ।
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ बसारत नगर के एक किसान के खलिहान में पुआल के ढेर में बुधवार रात को अचानक आग लगने से किसान का सालभर का मवेशियों का चारा जलकर स्वाहा हो गया। छत्तरगाछ पंचायत के वार्ड संख्या चार अंतर्गत बसारत नगर निवासी किसान मो. नजीमुद्दीन के खलिहान में रखे धान के पुआल का ढेर जलते देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। घटना बुधवार की देर रात की बताई जाती है। इधर आग लगने से हो हल्ला पर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग बुझाये जाने की प्रयास में जुटे रहे। इधर छत्तरगाछ पिकेट प्रभारी राजू कुमार भी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचने के बाद अग्निशमन को इसकी सूचना दी। इस प्रकार काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यदि समय रहते काग पर काबू नहीं पाया जाता तो इससे आग नजदीक के घरों में आग फैल सकता था,जिससे बड़ा नुकसाना हो सकता था। किसान ने बताया किसान धान के पुआल को किसानों द्वारा सालभर के चारा हेतु रखते हैं। बहरहाल किसान मो. नजीमुद्दीन का आग से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।