Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsFarmers in Kishanganj Urge for DAP and Urea Supply Amid Crop Crisis

खाद की कमी से किसान परेशान

किशनगंज। संवाददाता बहादुरगंज प्रखंड में खाद्य गोदाम में डीएपी एवं यूरिया उपलब्ध नहीं रहने

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 24 Jan 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
खाद की कमी से किसान परेशान

किशनगंज। संवाददाता बहादुरगंज प्रखंड में खाद्य गोदाम में डीएपी एवं यूरिया उपलब्ध नहीं रहने को लेकर बहादुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सहेरा तहसीन ने बुधवार को डीएम विशाल राज को एक आवेदन सौंपा है। दिए गए आवेदन के अनुसार किसानों के द्वारा बड़े पैमाने पर बहादुरगंज प्रखंड में लगभग 900 हेक्टर, टेढ़ागाछ में लगभग 500 हेक्टर एव दिघलबैंक में लगभग 600 हेक्टर भूमि में मक्का की खेती की जा रही है। तीनों प्रखण्ड को मिलाकर एक ही बिसकोमान भवन बहादुरगंज है। मक्का की खेती के लिए किसानों को खाद्य की आवश्यकता होती है। बहादुरगंज बिसकोमान भवन में डीएपी मात्र 1700 बैग आया था। जबकि जरूरत 5000 बैग से ज्यादा की है। यूरिया शुन्य है। डीएपी एवं यूरिया के लिए किसान परेशान हैं। किसानों का फसल बर्बाद हो रहा है। स्थानीय खाद्य दुकानदारों के द्वारा मनमाने दर पर डीएपी एव यूरिया बेच रहे हैं। इस पर किसी का निगरानी नहीं है। मुख्य पार्षद ने बिसकोमान भवन बहादुरगंज में किसानों के लिए डीएपी एवं यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग डीएम से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें