Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsFarmers in Bishanpur Struggle with Irrigation Due to Missing Power Supply

बलिया पंचायत व आसपास के सैकड़ों किसानों को सिचाई की सुविधा से वंचित

बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के बलिया पंचायत के सैकड़ों किसान सिंचाई की सुविधा

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 26 Feb 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
बलिया पंचायत व आसपास के सैकड़ों किसानों को सिचाई की सुविधा से वंचित

बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के बलिया पंचायत के सैकड़ों किसान सिंचाई की सुविधा से वंचित हैं। स्थानीय जिला परिषद सदस्य रोजी वेगम व जिप सदस्य प्रतिनिधि कैसर राही ने बताया कि बलिया पंचायत अंतर्गत बहिकोल से फतेहपुर, मकराहा होते हुए अंधासुर जैधल तक लगभग 07 किलोमीटर एग्रीकल्चर कृषि फीडर का 11 हजार वाल्ट का तार गायब है,जिससे किसानों को खेती करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिप सदस्य प्रतिनिधि कैसर राही ने बताया कि कई बिजली विभाग के पदाधिकारियों से किसानों की इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई पहल व कार्यवाही नहीं हो सकी। वही 21 फरवरी को आयोजित जिला परिषद की बैठक में भी किसानों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया गया तार खुलने के कारण किसानों को सिंचाई करने में काफी परेशानी होती है, अभी किसानों के लिए मक्का व गरमा धान की खेती का सीजन है,लेकिन किसान सिंचाई की सुविधा से महरूम है। जिप सदस्य ने जिला प्रशासन व बिजली विभाग के पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए किसानों की इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करवाने की मांग की ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें