Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsFarmers Dialogue and Veterinary Camp Held in Thakurganj

शिविर 167 पशुओं का किया गया इलाज

ठाकुरगंज में शुक्रवार को किसानों और पशुपालकों के लिए एक संवाद एवं पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 17 वैज्ञानिकों ने भाग लिया और 57 पशुपालक परिवारों को पशुपालन की जानकारी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 11 Jan 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। किसान संवाद एवं पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन शुक्रवार को प्रखण्ड के मिलीबस्ती, बड़ासोहागी गांव में किया गयाक पशुपालकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 17 वैज्ञानिकों ने भाग लिया । इस दौरान लगभग 57 पशुपालक परिवारों से संपर्क कर पशुपालन से संबंधित वैज्ञानिक गतिविधियों एवं पशुपालन महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। किसान संवाद के माध्यम से पशुओं में कृमि-संक्रमण की समस्या एवं नियंत्रण के बारे में बताया गया। वैज्ञानिकों ने बताया कि कृमि संक्रमित पशुओं में मुख्य रूप से दस्त की समस्या, वजन में कमी एवं शारीरिक विकास रुक जाता हैक कृमि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए पशु चिकित्सक की सलाह से नियमित अंतराल पर कृमिनाशक दवाइयां देनी चाहिएक इस अवसर पर आयोजित पशुचिकित्सा शिविर में 167 छोटे-बड़े जानवरों में विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज किया गयाक शिविर में पशुपालकों को खनिज तत्व और कृमिनाशक दवाइ नि:शुल्क दिया गया । इस शिविर की आयोजिका डॉ. मंजरी पांडे, सहायक प्राध्यापक, पशु आनुवंशिकी और प्रजनन विभाग ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय डीन डॉ. चंद्रहास के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर आयोजित पशुचिकित्सा शिविर में कई जानवरों में विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज किया गयाक शिविर में पशुपालकों को खनिज तत्व और कृमिनाशक दवाइ नि:शुल्क दिया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें