Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsExpansion of Baisi-Bahadurganj-Dighalbank Road A Boost for Seamanchal Connectivity

स्टेट हाइवे 99 सड़क चौड़ीकरण निर्माण की गति धीमी, बरसात में होगी मुश्किल

बायसी -बहादुरगंज-दिघलबैंक सड़क चौड़ीकरण परियोजना जनवरी 2026 में पूरा करने की समय-सीमा निर्धारित स्टेट हाइवे 99 सड़क चौड़ीकरण की गति धीमी, बरसात

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 3 April 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
स्टेट हाइवे 99 सड़क चौड़ीकरण निर्माण की गति धीमी, बरसात में होगी मुश्किल

बहादुरगंज, निज संवाददाता। बायसी -बहादुरगंज-दिघलबैंक सड़क चौड़ीकरण परियोजना सीमांचल क्षेत्र वासियों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के लिए वरदानी योजना के तौर पर चर्चित है। जानकारी के अनुसार स्टेट हाइवे 99 बायसी -बहादुरगंज-दिघलबैंक सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत बायसी से महादेव दिग्घी एवं एल आरपी चौक से दिगघलबैंक तक लगभग 66 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना 600 करोड़ से भी अधिक के लागत पर महत्वपूर्ण सड़क परियोजना का हिस्सा है। बहादुरगंज से दिघलबैंक तक उक्त सड़क चौड़ीकरण परियोजना में लगभग दो दर्जन पुल पुलिया सहित सड़क के चौड़ीकरण से जुड़ा कार्य मंथर गति से चलने एवं नगर पंचायत बहादुरगंज क्षेत्र अंतर्गत अस्पताल चौक से एल आरपी चौक तक नाला निर्माण कार्य महीनों से यथावत पड़े रहने के बावत उक्त सड़क चौड़ीकरण परियोजना समय-सीमा के अंदर पुर्ण होने में संशय की स्थिति बनी हुई है। मिली जानकारी अनुसार बहादुरगंज से दिघलबैंक तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए उक्त दोनों प्रखंडों से जुड़े बारह मौजों की जमीन अधिग्रहण करने का कार्य भू अर्जन विभाग द्वारा संपन्न कर दिया गया है। एलआरपी चौक से बहादुरगंज आने वाली मुख्य पथ लकड़ी मील के आगे लगभग 100 मीटर लंबी पुरानी सड़क के आधे हिस्से का ऊपरी परत उखाड़ देने से सड़क पर बने गड्ढे के कारण दुर्घटना घटने की आशंका बनी हुई है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने भी स्टेट हाइवे से जुड़े प्रतिनिधि से संपर्क साधकर बरसात से पहले नाला निर्माण कार्य संपन्न करने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें