साइंस सिटी सिल्लीगुड़ी के लिए रवाना हुए बच्चे
बहादुरगंज के सरस्वती शिशु मंदिर से 55 बच्चे शनिवार को कोच बस से सांइस सिटी सिल्लीगुड़ी के लिए रवाना हुए। इस परिभ्रमण यात्रा को लेकर बच्चे उत्साहित थे। शिशु मंदिर कमेटी ने बच्चों को इस यात्रा में शामिल...
बहादुरगंज। देश दर्शन परिभ्रमण यात्रा के मद्देनजर शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर बहादुरगंज के 55 बच्चे कोच बस से सांइस सिटी सिल्लीगुड़ी के लिए प्रस्थान किये परिभ्रमण यात्रा को लेकर बच्चे खासे उत्साहित दिखे। सरस्वती शिशु मंदिर कमेटी के सदस्य निर्मल संचेती के अनुसार शिशु मंदिर कमेटी द्वारा देश दर्शन परिभ्रमण यात्रा में स्कूल के बच्चों को भेजने का निर्णय लिया गया था। देश दर्शन परिभ्रमण यात्रा के दौरान बहादुरगंज सरस्वती शिशु मंदिर से जुड़े पच्चीस भैया एवं तीस बहनों को शामिल कर कुल 55 बच्चों को बस से सांइस सिटी सिल्लीगुड़ी रवाना किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिवार सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।