किशनगंज : टीएचआर वितरण में आएगी और पारदर्शिता
किशनगंज में आंगनबाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन (टीएचआर) वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब लाभार्थियों को खुद आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर राशन लेना होगा, जिसमें फेस...
किशनगंज। सरकार की महत्त्वकांक्षी योजनाओं में शामिल आइसीडीएस अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका के माध्यम से चिह्नित गर्भवती-धात्री, कुपोषित-अतिकुपोषित बच्चों को माह में एक दिन उपलब्ध कराया जा रहा टेक होम राशन (टीएचआर) वितरण में अब और पारदर्शिता आने वाली है। अब पोषक क्षेत्र के लाभुकों को टीएचआर लेने के लिए खुद आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचना होगा, क्योंकि अब सेविका द्वारा पोषण ट्रैकर एप्पलीकेशन से ईकेवाईसी एवं फेस रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) तकनीक से टीएचआर वितरण किया जाएगा। इस नई तकनीक से टीएचआर वितरण में जहां आंगनबाड़ी सेविका को राशन वितरण मे बहुत सी समस्याओ से छुटकारा मिल जायेगा। केन्द्रों पर पोषाहार वितरण में लाभार्थी के अभिभावकों और अन्य लोगों की पूछताछ और टीएचआर वितरण में गड़बड़ी का आरोप एवं अन्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब लाभार्थी बच्चा हो या महिला उनको आंगनबाड़ी केंद्र आना ही पड़ेगा। जबकि बच्चो या महिलाओं के परिजन लाभार्थियों को अलग अलग बहाना बताते हुए खुद राशन लेने आते हैं और आंगनबाड़ी को अभद्र भाषा का सामना करना पड़ता है। इस तकनीक के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इस समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। लाभार्थियो को आंख के रेटिना, नाक, चेहरे के आकार की पहचान करते हुए आंगनबाड़ी को पोषाहार वितरण करना होगा। टीएचआर वितरण में और पारदर्शिता आएगी एवं पोषाहार वितरण में भ्रष्ट्राचार पर विराम लग पाएगी। फेस रिकग्निशन सिस्टम एवं ईकेवाईसी के द्वारा चिह्नित लाभुक गर्भवती, धात्री, कोपुषित, अतिकुपोषित को टीएचआर वितरण की जानकारी देने के लिए जिले के सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ठाकुरगंज आइसीडीएस कार्यालय में महिला पर्यवेक्षिका खैरुन निशा एवं प्रखंड समन्वयक शमीम अहमद द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से लाभुकों को टीएचआर वितरण के लिये फेस रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम एंड ईकेवाईसी के द्वारा योग्य लाभुक गर्भवती, धात्री, कोपुषित, अतिकुपोषित को एंट्री करने की विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षक शमीम अहमद एवं खैरुन निशा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण ट्रैकर एप में एफआरएस तकनीक से टीएचआर वितरण सुनिश्चित करने के लिए सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस नई तकनीक में टीएचआर वितरण के लिए पोषण ट्रैकर एप में लाभुक का मोबाइल नंबर ईकेवाईसी एवं फोटो अपलोड करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।